Advertisement
सही ढंग से नहीं हो रहा काम
अतिपिछड़ा आयोग ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा नवादा (नगर) : सरकार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं में और तेजी लाने की जरूरत है. जिले में काम की गति धीमी है. उक्त बातें अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ रतन मंडल ने कहीं. बुधवार को परिसदन में […]
अतिपिछड़ा आयोग ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
नवादा (नगर) : सरकार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं में और तेजी लाने की जरूरत है. जिले में काम की गति धीमी है. उक्त बातें अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ रतन मंडल ने कहीं.
बुधवार को परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आयोग के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा किसरकार द्वारा जो योजनाएं पिछड़ा वर्ग के लिए चलायी जा रही है, उनका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिपिछड़ा वर्ग के लिए मिलने वाले छात्रवृत्ति, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन, नौकरियों में आरक्षण व विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना में सही ढंग से काम नहीं हो रहा है. बैठक में आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कुछ अधिकारियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी व सूचना के बावजूद नहीं आनेवाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने की बात कहीं.
बैठक में जननायक कर्पूरी छात्रावास बनाने का काम शुरू नहीं होने पर भी आयोग के अधिकारियों ने फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले ही कर्पूरी छात्रावास बनाने की घोषणा हुई थी. कई जिलों में यह बन कर पूरी तरह तैयार हो गया है, लेकिन नवादा में अभी तक काम भी शुरू नहीं हुआ है. बैठक में बताया गया कि छात्रावास के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है.
इसके लिए 8 जुलाई, 2015 को रुपये का आवंटन 2009 के बजट के अनुसार, एक करोड़ 87 लाख रुपये किया गया था. इसके लिए नये तरीके से बजट बनाने के लिए विभाग द्वारा राज्य कार्यालय को भेजा गया है.
वहां से अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने के लिए प्रखंडवार शिविर लगा कर आवेदन लेने का निर्दे दिया गया व अब तक कितने अतिपिछड़ा समाज के लोगों को जमीन दी गयी है. इसका प्रतिवेदन भी देने को कहा गया.
स्थिति का लिया जायजा
अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रतन मंडल के अलावा सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, रजिया कामील अंसारी, रामदयाल मेहता, नवादा के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए अधिकारियों के साथ बातचीत कर यहां की स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने शिक्षा विभाग, पीएचइडी, आइसीडीसी, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पुलिस प्रशासन, लघु सिंचाई विभाग आदि के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में अतिपिछड़ा समाज के लिए चलाये जा रहे योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया.
बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार, डीएसओ धीरेंद्र कुमार झा, आइसीडीएस के मोहम्मद कबीर, कल्याण पदाधिकारी बलवंत बहादुर पांडेय, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, हेड क्वाटर्र डीएसपी अशोक कुमार दास सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement