17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 हजार लीटर दूध की पहली खेप पहुंची

नवादा (सदर) : मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर 18 हजार लीटर दूध की पहली खेप गुरुवार को नवादा पहुंच गयी है. गया डेयरी की आेर से इस बार नवादा के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध का इंतजाम किया गया है. दूध के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए जिला […]

नवादा (सदर) : मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर 18 हजार लीटर दूध की पहली खेप गुरुवार को नवादा पहुंच गयी है. गया डेयरी की आेर से इस बार नवादा के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध का इंतजाम किया गया है.
दूध के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए जिला मुख्यालय में स्थित सुधा डेयरी के सभी काउंटरों पर पर्याप्त मात्र में दूध की आवक गुरुवार को कर दी गयी है. गुरुवार की सुबह व देर शाम नौ-नौ हजार लीटर दूध की खेप पहुंची है. गुरुवार को 24 हजार लीटर दूध की खेप अहले सुबह नवादा पहुंच रही है.
दही-चूड़ा व दूध-चूड़ा को लेकर खपत होनेवाले दूध जिले के खटालों में मिल पाना मुश्किल हो पाता है. दो वर्ष पहले दूध के अभाव में कई लोगों ने दूसरे दिन यह त्योहार मनाया था. गया डेयरी से दूध की पर्याप्त मात्रा में आवक होने के बाद निर्धारित तिथि 14 जनवरी को ही जिले भर के लोग मकर संक्रांति का त्योहार मनायेंगे. सुधा डेयरी के जिला डिस्ट्रीब्यूटर अनिल कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा पर्याप्त मात्र में दूध की आपूर्ति की जा रही है. लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
बुधवार को 18 हजार लीटर दूध के बाद गुरुवार की सुबह 24 हजार लीटर दूध पहुंच रही है. इसके बाद भी लोगों को आवश्यकता पड़ने पर गया डेयरी से दूध मंगायी जायेगी. मकर संक्रांति को लेकर सुधा डेयरी द्वारा दो सौ व चार सौ ग्राम के दही के पैकेट भी उपलब्ध कराये गये हैं.
लोगों को दूध के साथ-साथ दही भी उपलब्ध करा रही कंपनी द्वारा यह सोच रखी गयी है कि जो व्यक्ति दही नहीं जमा सकते हैं वह रेडिमेड दही खरीद कर दही-चूड़ा का आनंद ले सकते हैं.
बुधवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय से ही प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक, सदर प्रखंड कार्यालय, सद्भावना चौक सहित कई काउंटरों पर दूध लेने के लिए भीड़ लगी रही. सुधा डेयरी काउंटर संचालक सोहन कुमार मंटू ने बताया कि कंपनी द्वारा पिछले दो साल से पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध कराये जाने के कारण लोगों को दूध की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें