Advertisement
पतंगबाजी में भाग लेंगी कई स्कूलों की लड़कियां
नवादा (नगर) : डाक विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कराये जानेवाले पतंगबाजी प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूलों की लड़कियां भाग लेगी. इसके लिए दर्जनों स्कूलों से संपर्क किया गया है. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में पतंगबाजी प्रतियोगिता का शुरुआत गुरुवार को 11 बजे से किया जायेगा. सदर एसडीओ राजेश कुमार व डाक […]
नवादा (नगर) : डाक विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कराये जानेवाले पतंगबाजी प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूलों की लड़कियां भाग लेगी. इसके लिए दर्जनों स्कूलों से संपर्क किया गया है. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में पतंगबाजी प्रतियोगिता का शुरुआत गुरुवार को 11 बजे से किया जायेगा.
सदर एसडीओ राजेश कुमार व डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. डाक निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता के प्रचार-प्रसार के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए सभी स्कूलों में शिविर लगाये जायेंगे.
जिलास्तर पर जिस स्कूल में सबसे अधिक खाता खुलेगा उस स्कूल को डाक विभाग के निदेशक अदनान अहमद द्वारा प्रमाणपत्र व शिल्ड दिया जायेगा. पतंगबाजी प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों की छात्र-छात्राओं की भीड़ डाकघर परिसर में देखा गया. गुरुवार को भी सीधे प्रतियोगिता में पहुंच कर प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में डाक विभाग के अधिकारी दीपक कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, आदि सक्रिय रूप से जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement