23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग से ही प्राणियों में मानवता का सृजन

सत्संग से ही प्राणियों में मानवता का सृजनवारिसलीगंज. मन से ईश्या व द्वेष त्याग कर प्राणियों को परम कल्याण की दिशा अग्रसर होने से परमत्व की प्राप्ति होती है. कथा या सत्संग में जाने से ही प्राणियों में मानवता का सृजन होता है. मनुष्य को सादगी से साथ दूसरों के प्रति दया, भाव रख कर […]

सत्संग से ही प्राणियों में मानवता का सृजनवारिसलीगंज. मन से ईश्या व द्वेष त्याग कर प्राणियों को परम कल्याण की दिशा अग्रसर होने से परमत्व की प्राप्ति होती है. कथा या सत्संग में जाने से ही प्राणियों में मानवता का सृजन होता है. मनुष्य को सादगी से साथ दूसरों के प्रति दया, भाव रख कर परमात्मा से मिलन के लिए प्रयत्न करना चाहिए. उक्त बातें अयोध्या सियाराम किला से आये संत प्रभंजनानंद शरण जी महाराज ने कहीं. वह नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आपसी कलह, भेद-भाव, ईश्या व मोह आदि का त्याग कर समाज में सद्भाव का वातावरण विकसित करने से ही उच्च संस्कार का निर्माण होता है. साथ ही दूसरे के प्रति ईश्या व भेद्भाव करने वाला प्राणी जीवन में कभी ईश्वर का प्रिय पात्र नहीं बन सकता. महाराज जी ने सत्य व असत्य की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीरामकथा के माध्यम से असत्य पर सत्य की विजय का सैद्धांतिक संस्कार मिलता है. सत्य के रास्ते चलने वाले व्यक्ति सदा विजयी होते हैं. सत्य परेशान हो सकता है, परंतु पराजित नहीं. अगर जीवन में खुशी आये, तो अच्छे कर्मों का फल, जबकि जीवन दुख हुआ तो मनुष्य को अच्छे कर्मों की जरूरत आ पड़ती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी क्षमता की कद्र कभी नहीं करता. वरण दूसरों पर आश्रित रहकर अपर्याप्त वस्तु की आशा कर लेता है, जो सरासर गलत है. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डाॅ गोविंद जी तिवारी, डाॅ हरेराम, शंकर कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे. वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल वारिसलीगंज. मुड़लाचक निवासी रामस्वरूप यादव के बेटा मनोज यादव को उसके घर से रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, कांड संख्या 116/15 में मनोज की गिरफ्तारी हुई. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाईवारिसलीगंज. राजद के लगातार नौवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लालू प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रखंड व शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है. बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, नगर अध्यक्ष शिवशंकर चंद्रवंशी, सुरेंद्र प्रसाद, रामदेव यादव, उमेश यादव, सहदेव यादव, प्रणय कुमार, श्रद्धा यादव, इदरिश आलम आदि शामिल है. स्कूली बच्चों को मिला प्रशिक्षणवारिसलीगंज. बीआरसी में रविवार को तीन स्कूलों के छात्रों को एक्शन एंड रिसर्च का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बहुवर्गीय कक्षा संचालन का तरीका, विद्यालय व्यवस्था में मीना मंच व बाल संसद की उपयोगिता, शिक्षक व समाज में बदलाव आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर स्वामी सहजानंद मध्य विधालय वारिसलीगंज, उत्क्रमित मध्य विधालय शेरपुर, प्राथमिक विधालय धनबिघा के बाल संसद व मीना मंच के सदस्य के अलावा प्रशिक्षक दिनेश प्रसाद, शिखा रानी बहुगुणा, दयानंद प्रसाद, अजय कुमार, मानवी, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. स्वास्थ्य प्रबंधक की लापरवाही से रुपये का दुरुपयोगवारिसलीगंज. विकासात्मक कार्यों को लेकर सरकार के तरफ से मिले रुपये का दुरुपयोग कर आम लोगों को सुविधा से वंचित रखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2012 में आइ विजन सेंटर सुविधा में बेहतरी को लेकर करीब 50 हजार रुपये पीएचसी को मुहैया कराये गये थे. पिछले सात वर्षों से एक ही स्थान पर रहे स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा की लापरवाही के कारण महज टेबल, कुरसी जैसी सामग्रियों की ही खरीदारी कर बाकी को मौजूदा समय तक खर्च नहीं किया गया. यहां तक की नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर एक भी उपकरण की खरीदारी नहीं की गयी. करीब 23 हजार के रुपये तीन वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के काउंटर की शोभा बढ़ रही है. इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि नेत्र से संबंधित उपकरणों की खरीदारी विक्रेताओं की आनाकानी से नहीं हो सका है. सीओ पर मनमानी का आरोपवारिसलीगंज. माफी निवासी नवीन कुमार ने तत्कालीन सीओ अलख निरंजन व राजस्व कर्मचारी संजय कुमार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, एसपी को दिए आवेदन में श्री कुमार ने बताया है कि खाता नंबर359, प्लॉट नंबर 4274, रकबा 1.95 डिसमिल जमीन मकनपुर निवासी कारू ठाकुर के यहां पांच दिसंबर, 2013 को बिक्री किया था. इसका दाखिल खारिज अंचल कार्यालय से वाद संख्या 1452/2013-14 छह जनवरी, 2014 को अपने नाम करा लिया था. परंतु, साजिश के तहत दो फरवरी, 2014 को बसंती देवी के आवेदन पर सीओ व हल्का कर्मचारी दूसरा दाखिल खारिज मुकदमा संख्या 5085/2013-14 दर्ज कर प्रार्थी को बगैर नोटिस दाखिल किए 24 अप्रैल, 2014 को उक्त प्लॉट का 01.95 डिसमिल जमीन का दोबारा दाखिल खारिज कर शुद्धि पत्र निर्गत कर दिया गया. जबकि, फिर से उतने ही माल गुजारी का रसीद निर्गत कर दिया गया. उक्त मनमानी को लेकर आवेदक ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें