13 दिन बाद मिला बच्ची का शव मचा कोहराम,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम रोह बाजार के खलिफा टोला से 13 दिन से गायब थी बच्चीफोटो-17प्रतिनिधि, रोहरोह बाजार के खलिफा टोला निवासी मोहम्मद अयुब की 13 दिनों से गायब पांच वर्षीया कायनात परवीन का शव बुधवार की सुबह मिली. शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने रोह-रूपौ पथ को जाम कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके कारण लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, बीडीओ अंजनी कुमार सिंह, सीओ अमरेश कुमार व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया. बच्ची का शव दारूल उलुम फरीदीया मदरसा के पश्चिम बाउंड्री से बाहर फेंका हुआ था. शव एक बोरे में बंद था. क्षत-विक्षत शव के मुंह में कपड़ा डाला हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि इसके साथ पहले दुराचार किया गया है. इसके बाद इसकी हत्या कर दी गयी है. शव को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. सुबह आस-पास के बच्चों को गंध मिली, तो उनकी नजर एक प्लास्टिक के बोरे पर पड़ी. सूचना मिलते ही रोह पुलिस के अलावा पकरीबरावां पुलिस, बीडीओ अंजनी कुमार सिंह, सीओ अमरेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. गौरतलब है कि उक्त बच्ची 24 दिसंबर से ही गायब थी. उसकी गुमसुदगी की रिर्पोट थाने में दर्ज करायी गयी थी. घटना की सच्चाई को पता लगाने के लिए डाॅग स्क्वाड को बुलाया गया है.
BREAKING NEWS
13 दिन बाद मिला बच्ची का शव
13 दिन बाद मिला बच्ची का शव मचा कोहराम,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम रोह बाजार के खलिफा टोला से 13 दिन से गायब थी बच्चीफोटो-17प्रतिनिधि, रोहरोह बाजार के खलिफा टोला निवासी मोहम्मद अयुब की 13 दिनों से गायब पांच वर्षीया कायनात परवीन का शव बुधवार की सुबह मिली. शव मिलते ही घर में कोहराम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement