22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत बंधुआ मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया

अपहृत बंधुआ मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया पत्नी की शिकायत पर नरहट थाना में दर्ज करायी गयी थी अपहरण प्राथमिकी पिता व उनके दो बेटों से जबरदस्ती ईंट भट्ठा पर लिया जा रहा था कामअपराध में शामिल दो अपराधियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेलफोटो- 9प्रतिनिधि, नवादा (नगर)पत्नी की शिकायत पर अपहृत बंधुआ […]

अपहृत बंधुआ मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया पत्नी की शिकायत पर नरहट थाना में दर्ज करायी गयी थी अपहरण प्राथमिकी पिता व उनके दो बेटों से जबरदस्ती ईंट भट्ठा पर लिया जा रहा था कामअपराध में शामिल दो अपराधियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेलफोटो- 9प्रतिनिधि, नवादा (नगर)पत्नी की शिकायत पर अपहृत बंधुआ मजदूरों को नरहट पुलिस ने सासाराम के जमुआर गांव स्थित ईंट भट्ठे से बरामद किया. कोर्ट पहुंचे बंधुआ मजदूर बालदेव चौहान व इनके दो बेटों योगेश चौहान व करण चौहान ने बताया कि वह पहले नरहट थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. वहां, पकरीबरावां के उलटैन असमा गांव के ठेकेदार विनोद चौहान, रवि चौहान, कन्हाई चौहान के अंडर में काम करना पड़ता था. काम करने से मना करने पर हमलोगों को जबरदस्ती उत्तरप्रदेश गोरखपुर के पास मुंजरी गांव में बने ईंट भट्ठे में काम के लिए रखा गया. वहां हमारे साथ मारपीट होती थी मजदूरी भी नहीं दिया जाता था. किसी प्रकार से वहां से जान बचा कर भागे व यहां आकर सासाराम के जमुआर गांव के ईंट भट्ठे में परिवार के साथ काम कर रहे हैं. पत्नी मिंता देवी ने कहा कि जब उनके पति तीन-चार माह पहले अचानक गायब हो गये, तो उन्होंने नरहट थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, पति व बेटों के वापस लौटने के बाद थाने में इसकी जानकारी नहीं दी थी. अपहरण की इस शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखा कर आरोपित बनाये गये विनोद चौहान व रवि चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपहृत बाप-बेटे की बरामदगी पुलिस द्वारा कर लिये जाने के बाद इस कांड में नया मोड़ आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें