23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा में तीन परीक्षार्थी ही बैठेंगे एक बेंच पर

मैट्रिक परीक्षा में तीन परीक्षार्थी ही बैठेंगे एक बेंच पर नवादा (नगर). बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा में एक बेंच और डेस्क पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने की योजना बनायी है. अधिकतम तीन परीक्षार्थियों को एक बेंच डेस्क पर बैठाया जा सकता है. अभी पांच से छह परीक्षार्थियों को एक बेंच डेस्क पर […]

मैट्रिक परीक्षा में तीन परीक्षार्थी ही बैठेंगे एक बेंच पर नवादा (नगर). बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा में एक बेंच और डेस्क पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने की योजना बनायी है. अधिकतम तीन परीक्षार्थियों को एक बेंच डेस्क पर बैठाया जा सकता है. अभी पांच से छह परीक्षार्थियों को एक बेंच डेस्क पर बैठाया जाता है. इससे नकल के मामले काफी बढ़ जाते हैं. सरकार व बोर्ड प्रशासन ने इस साल परीक्षा में पूरी तरह रोक की रणनीति बनायी है. इसके लिए बोर्ड अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग को दो प्रस्ताव देने की योजना बनायी है. अनुमति मिलने पर प्रस्तावों के तहत काम शुरू कर दिया जायेगा. विभाग ने जो प्रस्ताव बनाया है, उसके तहत जिला स्तर व अधिकतम अनुमंडल स्तर पर ही परीक्षा केंद्र का गठन हो जो वर्तमान व्यवस्था है. लेकिन, इन स्थानों पर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाये, तो परीक्षा केंद्र ऐसे स्कूल कॉलेजों में बनाया जाये जहां तक परीक्षार्थियों व सुरक्षा बलों को पहुंचने में आसानी हो. नकल की रोक के लिए केंद्र की चारों तरफ निगरानी रखी जा सकती है. केंद्र पर बेंच डेस्क की संख्या भी पर्याप्त रहे, ताकि जितने परीक्षार्थियों को भेजा जाये उनको बैठने की उचित व्यवस्था हो सके. जिला स्तर पर डीएम, डीइओ व अनुमंडल में एसडीओ स्तर पर निगरानी में परीक्षा ली जाये. केंद्र तक वह स्वयं पहुंचे व वहां पर व्यवस्था का जायजा लें. दूसरा प्रस्ताव यह है की प्रखंडो के टॉप स्कूलों का चयन परीक्षा केेंद्रों के लिए किया जाये. यह केंद्र बीडीओ कार्यालय के आसपास ही होने चाहिए, ताकि इनकी नियमित निगरानी हो सके. जिला प्रशासन वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम करे. इस मामले में जिले के अधिकारियों से भी प्रस्ताव मांगे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें