हड़ताल पर गये टावर केयर टेकर नवादा (सदर). रविवार को शोभिया मंदिर परिसर स्थित विवाह मंडप में टावर केयर टेकर कल्याण कामगार संघ ने बैठक कर सात सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष मिथिलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लेते हुए यह कहा गया कि 20 दिसंबर को ही हड़ताल पर जाने से संबंधित सूचना संबंधित कंपनी के राज्य स्तरीय मैनेजर विजय राव के समक्ष रखा गया था, जिसमें न्यूनतम मजदूरी का वेतन देने की मांग की गई थी. 24 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी श्रम नियोजन के तहत वेतन नहीं मिलने पर संघ के सदस्य कई वर्षों से हड़ताल करते आ रहे है. संघ के सदस्यों ने बताया कि हड़ताल करने की घोषणा पर कंपनी अधिकारियों द्वारा जेल भेजे जाने की धमकी दी जाती है. आज से शुरू हुए हड़ताल की सूचना कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी दी गई है. केयर टेकर संघ के हड़ताल पर चले जाने के कारण एयरटेल मोबाइल सेवा बाधित हो जायेगी. हजारों मोबाइल शोभा की वस्तु बन जायेगी. बैठक में रविंद्र कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुबोध कुमार, कौशल कुमार, अशोक कुमार, अरुण सिंह, आशुतोष सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हड़ताल पर गये टावर केयर टेकर
हड़ताल पर गये टावर केयर टेकर नवादा (सदर). रविवार को शोभिया मंदिर परिसर स्थित विवाह मंडप में टावर केयर टेकर कल्याण कामगार संघ ने बैठक कर सात सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष मिथिलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लेते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement