36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन में पस्टिल से चली गोली, महिला कांस्टेबल जख्मी

पुलिस लाइन में पिस्टल से चली गोली, महिला कांस्टेबल जख्मी शस्त्रागार से वाहन में शस्त्र लादते समय हुई घटना गहन चिकित्सा के लिए भेजा गया पटना जांच के लिए एसपी ने की तीन सदस्यीय टीम गठितफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (सदर)पुलिस लाइन में बुधवार की अहले सुबह एक वाहन में रखते समय पिस्टल से चली गोली से ड्यूटी […]

पुलिस लाइन में पिस्टल से चली गोली, महिला कांस्टेबल जख्मी शस्त्रागार से वाहन में शस्त्र लादते समय हुई घटना गहन चिकित्सा के लिए भेजा गया पटना जांच के लिए एसपी ने की तीन सदस्यीय टीम गठितफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (सदर)पुलिस लाइन में बुधवार की अहले सुबह एक वाहन में रखते समय पिस्टल से चली गोली से ड्यूटी में लगी एक महिला कांस्टेबल आरती कुमारी उर्फ चांदनी जख्मी हो गयी है. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ बाद में जख्मी महिला कांस्टेबल (1120) को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मामले को संदेहास्पद देखते हुए एसपी विकास बर्मन ने एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में तीन सदस्यी जांच टीम का गठन किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नये व पुराने कांस्टेबलों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने का काम बुधवार से शुरू होना था. इसी दौरान पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार से अन्य शस्त्रों के साथ पिस्टल को भी कांस्टेबल आरती कुमारी एक वाहन में रख रही थी. वाहन में पिस्टल रखने के दौरान ही एक पिस्टल से गोली चल गयी. पिस्टल से निकली गोली महिला कांस्टेबल के जांघ में जा लगी. सहयोगी कांस्टेबल के हल्ला करने पर अन्य कांस्टेबल दौड़े और जख्मी महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जख्मी महिला कांस्टेबल आरती कुमारी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जख्मी आरती पड़ोसी जिले नालंदा की निवासी है. हाल के वर्षों में ही आरती की भर्ती महिला आरक्षी के रूप में नवादा में हुई थी. आखिर कैसे चली गोली नव चयनित आरक्षी को कैसे पिस्टल ले जाने के लिए चुना गया था? पिस्टल में पहले से गोली कैसे भरी हुई थी? पिस्टल जमा लेने के दौरान उसकी जांच क्यों नहीं की गयी? नव चयनित महिला आरक्षी को दी जाने वाली ट्रेनिंग में पहले बंदूक चलाने की जानकारी दी गयी होगी, फिर महिला आरक्षी की जान को क्यों जोखिम में डाला गया? आखिर क्या मंशा थी इससे जुड़े लोगों की. महिला आरक्षी के गोली लगने से जख्मी होने के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. पुलिस के कुछ लोगों का कहना है कि शस्त्र साफ करने के दौरान हुई फायर में महिला कांस्टेबल जख्मी हो गयी. दिये गये बयान के बाद यह सवाल उठता है कि नव चयनित महिला आरक्षी को पिस्टल साफ करने क्यों दिया गया. जबकि, महिला कांस्टेबल को पिस्टल उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.24 घंटे के अंदर जमा होगी जांच रिपोर्ट महिला आरक्षी के जख्मी होने की मामले को लेकर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है. 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. टीम में सार्जेंट मेजर व नगर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को टीम में रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.विकास बर्मन, पुलिस अधीक्षक, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें