गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज बीपीएल का सर्वेक्षण नहीं होने से काफी परिवार इस योजना से वंचित प्रतिनिधि, सिरदलाखाद्यान्न योजना के तहत गरीबों को सस्ते दर पर अनाज नहीं मिल रहा है. सही तरीके से बीपीएल का सर्वेक्षण नहीं होने से काफी संख्या में परिवार इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण में वैसे परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जो सभी दृष्टिकोण से संपन्न है. आपत्ति देने के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रखंड के सैकड़ों गरीब परिवार खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड से वंचित हैं. राशन नहीं मिलने से प्रशासन के प्रति लोगों में नाराजगी है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रखंड में हजारों राशन कार्ड का वितरण किया गया था. इनमें काफी संख्या में योग्य व बीपीएल परिवार कार्ड से वंचित रह गये हैं. जून 2014 में सरकार ने इस योजना के लाभ के लिए एक मुहिम चला कर पहले के सर्वेक्षण पर दावा आपत्ति लिया था. इस कार्य के लिए विकास मित्र व पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी को प्रतिनियुक्त किया गया था. बावजूद शत प्रतिशत राशन कार्ड व कूपन का वितरण सही तरीके नहीं हो सका. लिहाजा गरीब परिवारों को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. दावा आपत्ति आवेदन का निबटारा नहीं होने से जरूरतमंद वास्तविक लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला पाया है. इसके लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह गंभीर नहीं दिख रहे हैं. बोले लाभुकपहले बीपीएल कार्ड था तो राशन मिलता था अब नहीं मिल रहा है. प्रशासन ठोस पहल कर हम गरीबों को जल्दी कार्ड मुहैया करवायें.कुंती देवी, चौबेराशन कार्ड के दावे के लिए आवेदन दिये डेढ़ साल बीत गया है. राशन कार्ड कब मिलेगा, कोई बताने वाला नहीं है.प्रेमा देवी,चौबे राशन कार्ड नहीं मिलने से वास्तविक लोगों को इस योजना से वंचित रखा जा रहा है. ऐसे लोगों को लाभ मिल रहा है जो योग्य नहीं है.महेंद्र शुक्ला, चौबे लाभार्थियों के दावा आपत्ति के बाद इस दिशा पर प्रशासनिक स्तर पर कार्य जारी है. कार्ड आने के बाद लाभार्थियों के बीच वितरण कर इस योजना का लाभ दिया जायेगा.कुमुद रंजन, बीडीओ
BREAKING NEWS
गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज
गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज बीपीएल का सर्वेक्षण नहीं होने से काफी परिवार इस योजना से वंचित प्रतिनिधि, सिरदलाखाद्यान्न योजना के तहत गरीबों को सस्ते दर पर अनाज नहीं मिल रहा है. सही तरीके से बीपीएल का सर्वेक्षण नहीं होने से काफी संख्या में परिवार इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement