वारिसलीगंज में नहीं है स्थायी बस स्टैंड सड़क किनारे लगते हैं बाहन फोटो-4प्रतिनिधि, वारिसलीगंजशहर में स्थायी बस पड़ाव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, नगर पंचायत की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चाएं भी होती रहती है. बावजूद विकल्प के अभाव में स्थिति ज्यों की त्यों बनी है. हाल यह है कि सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जाता है. इसके कारण बरबीघा स्टैंड से लेकर थाना चौक तक की सड़कें जाम से कराहते रहती है. खासकर शहर का हृदय स्थली कहा जानेवाला मेन चौक की स्थिति दिनभर काफी भयावह रहती है. दिन में कभी-कभार अगर जाम से मुक्ति मिल जाये तो ज्यादा होगा. बावजूद अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा स्थायी निदान नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहां है अवैध पड़ाव शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं है. लेकिन, अवैध बस पड़ाव कई जगहों पर है, जहॉ से प्रतिदिन दर्जनों वाहनों का का आवागमन होता है. शहर के मेन चौक, गुमटी पार, थाना चौक, स्टेशन रोड, संगत पर, माफी गली आदि स्थानों पर वाहन मालिकों द्वारा वाहन लगाया जाता है. जहां से पटना, बिहारशरीफ, राजगीर, नवादा, बरबीघा, पकरीबरावां, जमुई, सिकन्दरा सहित अन्य शहरों के लिए वाहन खुलते हैं. नहीं की गयी ठोस पहल स्थायी बस पड़ाव के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. लेकिन, अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. इसके कारण वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है. संजय कुमारजमीन का किया जा रहा चयन शहर में स्थायी बस पड़ाव को लेकर नगर पंचायत के सदस्य व अधिकारी संकल्पित है. पड़ाव के लिए जमीन चयन का कार्य चल रहा है. जल्द ही इस समस्या से शहरवासी को मुक्ति दिलायी जायेगी. प्रताप नारायण सिंह, कार्यपालक अधिकारी, नप वारिसलीगंज
BREAKING NEWS
वारिसलीगंज में नहीं है स्थायी बस स्टैंड
वारिसलीगंज में नहीं है स्थायी बस स्टैंड सड़क किनारे लगते हैं बाहन फोटो-4प्रतिनिधि, वारिसलीगंजशहर में स्थायी बस पड़ाव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, नगर पंचायत की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चाएं भी होती रहती है. बावजूद विकल्प के अभाव में स्थिति ज्यों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement