मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से आयोजित चैंपियनशिप का डीएम ने किया उद्धाटन आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई छह दिवसीय प्रतियोगिता फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2015 का शानदार आगाज शनिवार को हुआ. शहर के आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित छह दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन डीएम मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. बच्चों को हरेक क्षेत्र में ज्ञान होना जरूरी है. उन्होंने बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित चैंपियनशिप की सराहना करते हुए कहा कि जिला चैंपियनशिप के बाद ऐसे खेलों को ग्रामीण स्तर पर भी ले जाया जाना चाहिए. सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. जीत-हार से लोगों को घबराना नहीं चहिए. हार ही जीत के लिए प्रेरित करता है. स्कूली बच्चे लगन के साथ चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर जिले व स्कूल का नाम रौशन करें. आरपी साहू के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष व टूर्नामेंट आयोजन के सचिव रवि सिन्हा ने बताया कि इसमें 11 स्कूलों की टीम के 934 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट की सफलता को लेकर कुमार प्रशांत, गुलशन कुमार, अंकित कुमार, प्रेम कुमार, साजिद आलम, प्रेमचंद प्रसाद, मनोज झा, प्रिय शंकर प्रसाद सिन्हा सहित अनेक लोगों की सफल भागीदारी रही. उद्घाटन समारोह के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के सहायक प्रबंधक डीपी कनौजिया भी मौजूद रहे. चैंपियनशिप के दौरान चीफ रेफरी की भूमिका में रविकांत तथा सहायक चीत रेफरी के रूप में प्रणव राय मौजूद रहे. टूर्नामेंट के प्रायोजक के रूप में जीवन ज्योति स्कूल के डायरेक्टर आरपी साहू, महाराजा सनगोल्ड नमक के वजीर प्रसाद, बिग शौपी के नवीन कुमार छवि, यामहा शोरूम के माजिद खां, सीपी ग्रांड होटल के प्रशांत राय मौजूद रहे. चैंपियनशिप के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गोविंद ने बताया की उद्घाटन समारोह के मौके पर होटल राज दरबार के जैकी हैदर, गुलमोहर स्कूल के प्रमोद कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, ब्रज प्रकाश, निधि सिंह व श्रवण बरनवाल भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी
मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से आयोजित चैंपियनशिप का डीएम ने किया उद्धाटन आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई छह दिवसीय प्रतियोगिता फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2015 का शानदार आगाज शनिवार को हुआ. शहर के आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित छह दिवसीय चैंपियनशिप का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement