22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस व केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान

गैस व केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान महादलित टोलों में कैंप लगा कर होगा कूपन का वितरणगोविंदपुर व अकबरपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरणफोटो-16प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय गैस व केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर अभियान चलाने व प्रत्येक प्रखंड के महादलित टोलों में कैंप कर […]

गैस व केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान महादलित टोलों में कैंप लगा कर होगा कूपन का वितरणगोविंदपुर व अकबरपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरणफोटो-16प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय गैस व केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर अभियान चलाने व प्रत्येक प्रखंड के महादलित टोलों में कैंप कर जिला स्तर के पदाधिकारी को कूपन वितरण की स्थिति का सत्यापन करने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम मनोज कुमार ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने अपात्र राशन कार्ड धारियों का नाम हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एफसीआइ का गेहूं का रैक जैसे ही जिले में आये तुरंत सूचना दें, ताकि जिला स्तर के पदाधिकारी की उपस्थिति में ही इसे उतारा जाये. उन्होंने राशन, केरोसिन की उठाव का कार्य रोस्टर के अनुरूप ही करने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी औचक रूप से जांच कराये जाने की भी बात कही. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा निर्गत खाद्यान्न का उप आवंटन पत्र अब अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमोदित होगा. डीएम ने गोविंदपुर व अकबरपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कार्य में शिथिलता व लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण मांगा. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभु शरण पांडेय, प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें