शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल पकरीबरावां. प्यार बाकई अंधा होता है. इस वाक्य को चरितार्थ कर दिखाया सोमवार को जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र पचोहिया गांव के रामस्वरूप प्रसाद के पुत्र जयचंद कुमार ने. प्रखंड मुख्यालय के देवी स्थान में सोमवार को उस समय लोगों की भीड़ लगने लगी जब पता चला कि वर्षों से चली आ रही प्रेम-प्रसंग शादी में तब्दील हो गयी है. इसके गवाह बने लड़की के मां-पिता व गांववासी व लड़के के तरफ से उसके दोस्त. जयचंद कुमार अपनी पढ़ाई नवादा में रह कर कर रहा था. इसके पिता रामस्वरूप प्रसाद किसान हैं. प्रेमी व प्रेमिका दोनों ग्रेजुएट हैं. दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं. प्रेमिका प्रीति कुमारी प्रखंड क्षेत्र के धेवधा निवासी मदन प्रसाद की बेटी है. लगभग पांच वर्ष पहले दोनों उसी रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए शामिल हुए और उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. इस प्यार को दोनों ने हकीकत में बदलने के लिए एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खा ली. इसे पूरा करने के लिए लड़की के पिता अंतत: अपनी हरी झंडी दे दी. परंतु, लड़के के पिता ने इस शादी को मानने के लिए कदापि तैयार नहीं हुए. मामला इतना बढ़ गया कि बाप-बेटे एक दूसरे से अलग हो गये. दोनों ने सोमवार को मां देवी दुर्गा को साक्षी मान कर एक-दूसरे के बंधन में बंध गये. इस मौके पर लड़की के परिवार के अलावा उसके गांव के कई महिला व पुरुषों ने भाग लिया. लड़के के कई दोस्त राजेश कुमार, भूषण कुमार आदि ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल
शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल पकरीबरावां. प्यार बाकई अंधा होता है. इस वाक्य को चरितार्थ कर दिखाया सोमवार को जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र पचोहिया गांव के रामस्वरूप प्रसाद के पुत्र जयचंद कुमार ने. प्रखंड मुख्यालय के देवी स्थान में सोमवार को उस समय लोगों की भीड़ लगने लगी जब पता चला कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement