राजगीर व बोधगया की सैर कर रहे बच्चे परिभ्रमण योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चे घूम रहे पर्यटन स्थलदूसरे जगहों के संस्कृति व इतिहास को जानने का मिल रहा मौकाफोटो-12प्रतिनिधि, नवादा (नगर) मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चे को आस पास के पर्यटन स्थलों को देखने का मौका मिल रहा है. जिले के सभी मध्य विद्यालयों को परिभ्रमण योजना के तहत रुपये उपलब्ध करायी गयी है. स्कूल के छात्र-छात्राएं आस-पास के पर्यटन स्थलों को देख कर समझे सीखे इसके लिए यह योजना शुरू की गयी है. विभिन्न स्कूलों के बच्चे नालंदा, पावापुरी, राजगीर, बोधगया जैसे पर्यटन स्थलों की सैर कर रहे हैं. जिले में लगभग साढ़े छह सौ मध्य विद्यालय हैं. जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान की ओर से 10-10 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. जिल में स्थित सीतामढ़ी, ककोलत, कौआकोल के पहाड़ियां, पार्वती की पहाड़ियां, सेखोदेवरा आश्रम जैसे पर्यटन स्थलों का भी सैर बच्चे कर रहे हैं. चयनित बच्चों को ले जाने में होती है परेशानीमध्य विद्यालयों में सामान्यत: पांच सौ से एक हजार नामांकित छात्र-छात्राएं होते है. ऐसे में 10 हजार रुपये में सभी को घूमाने ले जाना संभव नहीं हो पाता है. परिभ्रमण के लिए बच्चों का चयन करना शिक्षकों के लिए काफी परेशानी का कारण बनता है. पिछले दिनों रोह प्रखंड के विद्यालय के छात्र-छात्राएं जो परिभ्रमण में जाने से वंचित रह गये थे. वह समाहरणालय पहुंच कर हंगामा भी किये थे. ऐसी स्थिति में शिक्षकों के लिए घुमने जाने वाले बच्चों का चयन करना मुश्किल होता है.स्कूल प्रबंधन करे सही व्यवस्थामुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के लिए रुपये स्कूलों को उपलब्ध करा दिये गये हैं. सरकार स्कूलों के लिए 10 हजार रुपये देती है. स्कूल प्रशासन सही निर्णय करते हुए बच्चों को बेहतर पर्यटन स्थल घुमाने की व्यवस्था करते हैं.डाॅ रामकुंवर राम, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियानबोधगया गये बच्चे बोधगया परिभ्रमण के लिए ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शनिवार को रवाना हुए. निदेशक संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में बच्चे बोधगया सहित कई पर्यटन स्थलों का आनंद उठाया. विष्णुपद मंदिर, ब्रह्मयोनी पहाड़, सीता कुंड, महाबोधि वृक्ष, जापानी टेंपल, चाइनिज टेंपल जैसे कई स्थलों का बच्चों ने मजा लिया. छात्र अंजली भारती, संदीप, अभय,श्वेता, विवेक आनंद, जूली, प्रियांशु आदि ने कहा कि पहली बार मम्मी पापा के बगैर घर से बाहर निकले हैं. काफी मजा आ रहा है. स्कूलों की किताबी जानकारी के अलावा प्रत्यक्ष रूप से इन स्थलों को देखने की खुशी छिप नहीं रही है. शिक्षक सुमन कुमार वर्मा, मनीष कुमार, अभिषेक पांडेय, रविश कुमार, बबीता पांडेय, अंजु कुमारी आदि भी साथ में थे. इधर, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं भी परिभ्रमण योजना के तहत बोधगया के विभिन्न मंदिरों व अन्य पर्यटन स्थलों का आनंद उठाया. निदेशक सतीश प्रसाद के नेतृत्व में बच्चों की टोली उत्साह के साथ दिन भर सैर सपाटा किया तथा नई जगह के खान पान व मंदिरों के इतिहास को जाना समझा. शिक्षक विवेक कुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, श्रेया सिन्हा आदि ने बच्चों को यात्रा के क्रम में कई नयी जानकारियां दी. विद्यार्थी आलोक, अंशुमन, प्रकृति, सौरभ, पायल, श्रुति आदि ने बोधगया घूमने का खूब आनंद उठाया.
BREAKING NEWS
राजगीर व बोधगया की सैर कर रहे बच्चे
राजगीर व बोधगया की सैर कर रहे बच्चे परिभ्रमण योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चे घूम रहे पर्यटन स्थलदूसरे जगहों के संस्कृति व इतिहास को जानने का मिल रहा मौकाफोटो-12प्रतिनिधि, नवादा (नगर) मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चे को आस पास के पर्यटन स्थलों को देखने का मौका मिल रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement