28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन यात्री घायल

सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन यात्री घायल अकबरपुर थाना क्षेत्र के फहरा के पास हुई घटनासभी घायलों को पहुंचाया गया सदर अस्पतालघायलों में दोनों वाहनों के चालक भी फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शुक्रवार की अहले सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा के समीप एनएच-31 पर तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर […]

सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन यात्री घायल अकबरपुर थाना क्षेत्र के फहरा के पास हुई घटनासभी घायलों को पहुंचाया गया सदर अस्पतालघायलों में दोनों वाहनों के चालक भी फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शुक्रवार की अहले सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा के समीप एनएच-31 पर तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घने कोहरे के कारण एनएच पर पहले से आमने-सामने हुई ट्रक व टैंकलॉरी की सीधी टककर के बाद रांची से आरा जा रही यात्री बस चंद्रलोक भी आकर टैंकलॉरी से टकरा गयी. इस घटना में बस के चालक डीही शाह, खलासी विद्यासागर के साथ ही ट्रक का चालक सीवान निवासी बैजनाथ महतो व लोहानी बिगहा निवासी कंडक्टर पप्पू महतो घायल हो गये. तीनों वाहनों की भिड़ंत में बस में सवार यात्री पप्पू कुमार, बेबी देवी, बथुआ बहन, सूरज देवी (सभी रांची निवासी), राम इकबाल राय, भदानी रानी, रंधीर कुमार (सभी मुंगेर निवासी) व नालंदा निवासी राजू कुमार, मदनी, इबरार भी बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों व अकबरपुर थाने के सहयोग से सभी घायलों को वाहनों से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले से दो वाहनों की भिड़ंत इस कदर थी कि आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ा. दुर्घटना के बाद हुई आवाज से सोये हुए लोगों की नींद खुल गयी. ट्रक व टैंकलॉरी की भीषण टक्कटर के बाद कुहरे में रांची से आ रही यात्री बस भी दुर्घनाग्रस्त हो गयी. कुछ घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी व कुछ को पटना रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ विमल कुमार ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.अस्पताल में चोरी हुई घायल चालक की मोबाइल व रुपये घायल चंद्रलोक बस के चालक डिही शाह की मोबाइल व पैसे चोरों ने इलाज के दौरान चुरा लिए. ड्राइवर को अपना हालचाल बताने के लिए मोबाइल व पैसे भी नहीं रहे. बाद में घायल ड्राइवर को प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने उसके परिजनों से बात करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें