नवादा कार्यालय : पुलिस की सख्त गश्ती व्यवस्था के बाद भी चोरी की घटना हो रही है. नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया दुर्गा मंडप के समीप स्थित नवादा समाहरणालय से रिटायर्ड कर्मचारी अवधेश कुमार सिन्हा के घर चोरों ने ताला तोड़ कर लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा लिया.
गृह स्वामी ने बताया कि अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए रांची गये थे. इसी दौरान अाठ दिसंबर को चोरों ने घर का आठ ताला तोड़ कर विभिन्न कमरों में रखे लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा लिया. चोरी की सूचना पड़ोसियों ने नौ दिसंबर को फोन पर दी. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.