कौआकोल में नक्सलियों ने दो झरझरी को जलाया कौआकोल. नवादा-जमुई की सीमा पर थाना क्षेत्र के फरकी पत्थर के पास मंगलवार की रात नक्सलियों ने दो झरझरी वाहन को आग के हवाले कर दिया है. जानकारी मिली है कि जंगल में लकड़ी काटने के आरोप में लकड़ी लदे दो झरझरी वाहनों को जला दिया गया है. हालांकि, भय के कारण किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी है. गौरतलब है कि पहले ही नक्सलियों ने जंगल में जाकर लकड़ी न काटने का फरमान जारी कर चुके हैं. बावजूद वन माफियाओं द्वारा जंगल काटने का काम बदस्तूर जारी है. घटना की सूचना पर अभियान नक्सल एएसपी रवि भूषण घटना स्थल पर पहुंच कर नक्सलियों की टोह में जंगलों में छापेमारी किया. इन्होंने बताया कि जले हुए वाहन को लेकर किसी ने दावेदारी नहीं की है. माना जा रहा है कि रोज जंगल से अवैध तरीके से लकड़ी की कटाई होती है. इसे लेकर पुलिस भले ही उदासीन रहती हो, पर नक्सली हमेशा अवैध कटाई को लेकर फरमान जारी करते रहे हैं. यह जंगल ही इनका आश्रय स्थल होता है. मंगलवार की रात हुई घटना के बाद लोग दहशत में हैं. बावजूद जले वाहन और उसपर लदा लकड़ी को लेकर कोई सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
BREAKING NEWS
कौआकोल में नक्सलियों ने दो झरझरी को जलाया
कौआकोल में नक्सलियों ने दो झरझरी को जलाया कौआकोल. नवादा-जमुई की सीमा पर थाना क्षेत्र के फरकी पत्थर के पास मंगलवार की रात नक्सलियों ने दो झरझरी वाहन को आग के हवाले कर दिया है. जानकारी मिली है कि जंगल में लकड़ी काटने के आरोप में लकड़ी लदे दो झरझरी वाहनों को जला दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement