23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद के बाद 24 घंटे में हो भुगतान

धान खरीद के बाद 24 घंटे में हो भुगतान डीएम ने दिया आदेश दोषी बैंक मैनेजर व पैक्स पर होगी कार्रवाईडीफॉल्टर मिल व पैक्स को अधिप्राप्ति से दूर रखा जायेगाफोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को भी […]

धान खरीद के बाद 24 घंटे में हो भुगतान डीएम ने दिया आदेश दोषी बैंक मैनेजर व पैक्स पर होगी कार्रवाईडीफॉल्टर मिल व पैक्स को अधिप्राप्ति से दूर रखा जायेगाफोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से बुलाया गया था. डीएम ने कहा कि किसानों को नियमानुसार धान खरीद के बाद 24 घंटे के अंदर भुगतान हो जाना चाहिए. भुगतान में विलंब के लिए दोषी संबंधित को-ऑपरेटिव मैनेजर व संबंधित पैक्स पर कार्रवाई होगी. किसानों को सहजता के साथ भुगतान होनी चाहिए, इसे हर हाल में सुनिश्चित करने का आदेश दिया. डीएम ने डिफॉल्टर मिल व डिफॉल्टर पैक्स को खरीद कार्य से दूर रखने का निर्देश दिया है. सीएमआर गोदामों पर वरीय पदाधिकारी को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी समस्त खरीद कार्य का देख-रेख करेंगे. डीएम ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने प्रखंडों के पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडलों के साथ बैठक करेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए डीएम ने इंफोर्समेंट प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सीओ को निर्देश दिया हैं. साथ ही इससे संबंधित दैनिक प्रतिवेदन उनको भेजने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि पहले बीएओ इंफोर्समेंट ऑफिसर्स होते थे. डीएम ने प्रत्येक मिल पर एक पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है. प्रत्येक पैक्स जहां पेड मैनेजर नहीं हैं वहां इंदिरा आवास सहायक खरीद का लेखा-जोखा रखेंगे. इसको लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि सीएमआर के लिए बोरे की कोई कमी नहीं हो यह सुनिश्चित कर लें. बैठक में अपर समहर्त्ता महर्षि राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र झा, प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभु शरण पांडेय, वरीय उपसमहर्त्ता अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें