अस्थायी बस स्टैंड हटाने की मांग फोटो-15नारदीगंज. राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82 पर स्थित नारदीगंज चौक पर सड़क जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है. इससे राहगीरों को आवागमन में काफी फजीहत हो रही है. आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. वाहन तो क्या, लोगो को पैदल चलना दूभर हो रहा है. ऐसा ही नजारा बुधवार को देखने को मिला. वाहन ठहरते ही लोगो की जिंद्गी ठहर जाती है. लेकिन, कोई भी अधिकारी आमलोगों की सुध लेने को तैयार नही हैं. उक्त मार्ग बौद्धिष्ठ मार्ग है. इस मार्ग से आये दिन सैकड़ों पर्यटक वाहन गुजरते हैं. यह बोधगया, राजगीर, पावापुरी, नालंदा व पटना समेत विभिन्न दर्शनीय स्थल व शहर जाने का मुख्य मार्ग है. सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. नारदीगंज चौक पर अस्थायी बस स्टैंड रहने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का ठहराव होता है. साथ ही नारदीगंज चौक से दक्षिण हिसुआ मार्ग पर टेंपो, झरझरी के अलावा छोटी वाहन का ठहराव होता है. जहां से कहुआरा, परमा सहित अन्य गांव जाने के लिए गाड़ी खुलती है. चौक से उत्तर राजगीर, बिहारशरीफ, पटना सहित अन्य जगहों को जाने के लिए वाहन का ठहराव होता है. ठीक उससे आगे छोटी वाहनों का ठहराव होता है. यहां से नंदपुर, इचुआ, हंडिया समेत अन्य गांव जाने के लिए वाहन खुलती है. यो कहा जाये कि इंटर विद्यालय नारदीगंज के आसपास से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक तक वाहन का ठहराव होता है. इससे सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. क्या कहते हैं लोग आये दिन सड़क जाम रहती है. अधिकारी भी सुध लेने को तैयार नही हैं. अधिकारी कुंभकरणी निंद्रा में सोये रहते हैं.वरुण कुमारयह मार्ग बौद्धिष्ठ राजमार्ग है. आये दिन पर्यटक वाहन समेत अन्य छोटी बड़ी वाहनों को जाम की समस्या से हर पल जूझना पड़ता है. राजेश कुमार इस राजमार्ग पर अस्थायी बस स्टैंड व अतिक्रमणकारियों का बोलबाला रहने के कारण सड़क जाम से नही निजात मिल पा रहा है.पवन कुमारनारदीगंज चौक पर आये दिन सड़क जाम रहने से छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी फजीहत होती है. चौक से उत्तर इंटर विद्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व दक्षिण में बुनियादी विद्यालय है. चौक से पश्चिम नारदीगंज महाविद्यालय होने के कारण विद्यार्थियों को मार्ग से गुजरने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है.निधि कुमारी
अस्थायी बस स्टैंड हटाने की मांग
अस्थायी बस स्टैंड हटाने की मांग फोटो-15नारदीगंज. राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82 पर स्थित नारदीगंज चौक पर सड़क जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है. इससे राहगीरों को आवागमन में काफी फजीहत हो रही है. आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. वाहन तो क्या, लोगो को पैदल चलना दूभर हो रहा है. ऐसा ही नजारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement