Advertisement
तीन निलंबित राजस्व कर्मचारी बरखास्त
नवादा कार्यालय : डीएम मनोज कुमार ने जिले के तीन निलंबित राजस्व कर्मचारियों को बरखास्त कर दिया है. गंभीर मामलों में विभागीय कार्रवाई के डीएम ने तीनों को निलंबित किया है. इनमें रोह के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार मेहता, महेश कुमार व हिसुआ के राजस्व कर्मचारी भरत प्रसाद शामिल हैं. तीनों को आदेश निर्गत की […]
नवादा कार्यालय : डीएम मनोज कुमार ने जिले के तीन निलंबित राजस्व कर्मचारियों को बरखास्त कर दिया है. गंभीर मामलों में विभागीय कार्रवाई के डीएम ने तीनों को निलंबित किया है. इनमें रोह के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार मेहता, महेश कुमार व हिसुआ के राजस्व कर्मचारी भरत प्रसाद शामिल हैं.
तीनों को आदेश निर्गत की तिथि से सरकारी सेवा से बरखास्त करने का आदेश दिया गया है. निलंबित सभी राजस्व कर्मचारियों द्वारा समर्पित कारण पृच्छा, द्वितीय कारण पृच्छा, संचालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना द्वारा समर्पित कागजात, प्राथमिकी की छायाप्रति, प्री ट्रैप व पोस्ट ट्रैप मेमोरेंडम की छायाप्रति का अवलोकन करने व विवेचना के बाद उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ में गठित आरोप प्रमाणित होता है.
बिहार सरकारी सेवा के आचार संहिता नियमावली 1976 के नियम तीन के प्रतिकूल है. गौरतलब है कि सुनील कुमार मेहता को 25 जुलाई, 2008 को रामाधीन कुमार से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषन ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. यह 25 जुलाई, 2008 के प्रभाव से ही निलंबित थे. भरत प्रसाद को भी निगरानी अन्वेषन ब्यूरो ने 16 दिसंबर, 2008 को उनके हिसुआ स्थित आवास से दो हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था. वह 16 दिसंबर, 2008 के प्रभाव से ही निलंबित थे.
महेश कुमार को भी 10 जुलाई, 2013 को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. यह 10 जुलाई, 2013 के प्रभाव से निलंबित थे. गौरतलब है कि जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में डीएम द्वारा चल रही विभागीय कार्रवाई को निर्धारित अवधि में ही अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement