Advertisement
निर्वाचन आयोग को भेजी गयी सूची
पंचायत चुनाव की तैयारी नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर अधिकारियों ने बैठक करके चुनाव की रूप रेखा तैयार की गयी है. जिले में 2011 चुनाव की तरह इस बार भी आठ चरणो में ही चुनाव संपन्न कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में तैयार […]
पंचायत चुनाव की तैयारी
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर अधिकारियों ने बैठक करके चुनाव की रूप रेखा तैयार की गयी है. जिले में 2011 चुनाव की तरह इस बार भी आठ चरणो में ही चुनाव संपन्न कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में तैयार की गयी सूची के अनुसार, पहले चरण में नरहट व हिसुआ, दूसरे चरण में सिरदला व मेसकौर, तीसरे चरण में कौआकोल व रोह, चौथे चरण में पकरीबरावां व काशीचक, पांचवें चरण में अकबरपुर व गोविंदपुर, छठे चरण में वारिसलीगंज, सांतवे चरण में रजौली व आठवें चरण में नारदीगंज व सदर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा गया है.
राज्य चुनाव आयोग को यह प्रस्ताव भेजा जायेगा़ आयोग इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद आवश्यक सुधार करते हुए फाइनल चुनाव का कार्यक्रम जिला को भेजेंगी. राज्य चुनाव आयोग की अनुशंसा के बाद ही यहां पर चरणवार चुनाव कार्यक्रमों को तय किया जायेगा.
कार्यालय में कंप्यूटर भी नहीं
जिला पंचायती राज कार्यालय में संसाधनों का घोर अभाव है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जोर शोर से शुरू हो गई है. लेकिन पंचायत राज कार्यालय में किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा ईमेल द्वारा भेजे जाते है.
लेकिन, जिला कार्यालय में एक कंप्यूटर तक नहीं है. कंप्यूटर सेटों की कमी से अधिकारियों व कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले लगभग एक वर्ष के अधिक समय से कंप्यूटर खराब हो जाने के कारण डाटा ऑपरेटर भी वापस बेलट्रॉन कंपनी लौट गये है. बावजूद कार्यालय में कंप्यूटर भी नहीं है. इसके अलावा चुनाव को लेकर फोटो स्टेट मशीन व अन्य जरूरत के उपकरणों की आवश्यकता है. लेकिन इन समानों की अभाव में अक्सर काम प्रभावित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement