23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्त विद्यालयी परीक्षा में शामिल हुए 125 स्टूडेंट्स

नवादा (नगर) : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में शुरू हुए परीक्षा में मैट्रिक के दो सौ व इंटर के 125 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. वैसे विद्यार्थी जो पत्राचार के माध्यम से मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई कर […]

नवादा (नगर) : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में शुरू हुए परीक्षा में मैट्रिक के दो सौ व इंटर के 125 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. वैसे विद्यार्थी जो पत्राचार के माध्यम से मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई कर रहे है.

वैसे छात्रों के लिए यह परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा केंद्र पर कदाचार रोकने के लिए कई उपाय किये गये है. परीक्षा सेंटर पर विडियोग्राफी की व्यवस्था भी करायी गयी है. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया गया है. दूसरे के स्थान पर कोई अन्य विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सके, इसके लिए भी कड़ाई से जांच की गयी. केंद्राधीक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा का संचालन विभिन्न पालियों में 24 दिसंबर तक होगा. शिवकुमार प्रसाद सहित अन्य शिक्षक वीक्षण कार्य में जुटे रहे.

इंटर की जांच परीक्षा 14 से

कौआकोल. वारसी कॉलेज पांडेयगंगौट में इंटर की जांच परीक्षा 14 दिसबंर से प्रारंभ होगी. यह परीक्षा 19 दिसंबर तक चलेगी. कॉलेज के प्राचार्य विपिन सिन्हा ने बताया कि इस जांच परीक्षा में नियमित तथा स्वतंत्र दोनों कोटि के छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है. अन्यथा जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे उन्हें फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें