भट्ठी चलानेवाले को किया पुलिस के हवाले हिसुआ. प्रखंड के लटावर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने अवैध तरीके से महुआ शराब की भट्ठी चलानेवालों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया़ शराब की भट्ठी चलानेवालों व वहां बैठ कर शराब पीने वालों से गांव वाले काफी दिन से परेशान है़ आये दिन वहां पर आने-जाने वाले ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज का मामला भी सामने आते रहता है़ भट्ठी चलाने वालों के साथ एक और को भी पुलिस साथ में लायी है़ लोगों का आरोप है कि पुलिस अब सहयोग करने वाले ग्रामीणों को भी बेवजह तंग कर रही है़ रमाकांत सिंह के भाई दिनेश सिंह व उनकी भाभी टून्नी देवी ने बताया कि रमाकांत सिंह को बेवजह फंसाया जा रहा है़ अन्य धरे गये लोग भले भट्ठी चलाने वाले हैं. पुलिस ने मामले पर पूरी जानकारी देने से परहेज किया़ एसआइ दिलीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है़ इधर, चितरघट्टी मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव में अवैध शराब का कारोबार लगातार चल रहा है़ पुलिस को लगातार इसकी सूचना दी जाती रही है़ उच्च अधिकारियों से मांग किया जाता रहा है, पर समुचित कार्रवाई नहीं होती़ आज ग्रामीणों ने संचालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया है, तो पुलिस अपनी कार्यशैली से काम कर रही है़
BREAKING NEWS
भट्ठी चलानेवाले को किया पुलिस के हवाले
भट्ठी चलानेवाले को किया पुलिस के हवाले हिसुआ. प्रखंड के लटावर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने अवैध तरीके से महुआ शराब की भट्ठी चलानेवालों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया़ शराब की भट्ठी चलानेवालों व वहां बैठ कर शराब पीने वालों से गांव वाले काफी दिन से परेशान है़ आये दिन वहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement