17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रूक रहा महुआ शराब बनाने का धंध

नहीं रूक रहा महुआ शराब बनाने का धंध मेसकौर. प्रखंड के देहाती क्षेत्रों में महुआ शराब का निर्माण बेरोक-टोक किया जा रहा है. प्रखंड के अधगांवा, बिहारी बिगहा, सनपुरा, चकपर, परोरिया, जरहिया व भिंडस गांवों की तो मत पूछिये. वहां के लोगों को शराब निर्माण का धंधा प्रशासन चाह कर भी नहीं बंद करवा पा […]

नहीं रूक रहा महुआ शराब बनाने का धंध मेसकौर. प्रखंड के देहाती क्षेत्रों में महुआ शराब का निर्माण बेरोक-टोक किया जा रहा है. प्रखंड के अधगांवा, बिहारी बिगहा, सनपुरा, चकपर, परोरिया, जरहिया व भिंडस गांवों की तो मत पूछिये. वहां के लोगों को शराब निर्माण का धंधा प्रशासन चाह कर भी नहीं बंद करवा पा रही है. इन गांवों मे कोई ऐसा गांव नही है जहां दर्जन भर से अधिक भट्ठियां नहीं चलती हो. शराब को गांव के युवक साइकिल, बाइक पर लेकर नरहट, सिरदला व हिसुआ के शहरी व देहाती इलाके में खुलेआम पहुंचाते हैं. प्रखंड में दो-दो थाने हैं. बावजूद धंधा बदस्तूर चल रहा है. स्थानीय पुलिस कई वार शराब के साथ धंधेबाजों को गिरफ्तारी भी किया. लेकिन इस गोरखधंधे का समाप्त करने में अभी तक सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें