17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की आशा व कसौटी पर खरा उतरूंगा : अनिल

जनता की आशा व कसौटी पर खरा उतरूंगा : अनिल फोटो-8 प्रतिनिधि, हिसुआहिसुआ विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल सिंह लगातार तीसरी बार जीत हासिल किये हैं. अनिल सिंह को इस बार जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव से लोहा लेना पड़ा. कांटे की टक्कर के बाद अनिल सिंह को सफलता मिली. जीत के बाद सहज-सरल […]

जनता की आशा व कसौटी पर खरा उतरूंगा : अनिल फोटो-8 प्रतिनिधि, हिसुआहिसुआ विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल सिंह लगातार तीसरी बार जीत हासिल किये हैं. अनिल सिंह को इस बार जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव से लोहा लेना पड़ा. कांटे की टक्कर के बाद अनिल सिंह को सफलता मिली. जीत के बाद सहज-सरल तरीके से सभी को धन्यवाद कह रहे हैं. अपने किये हुए पहले के काम और विकास को मुद्दा बना कर जीत हासिल करने के बात आज भी विकास की कटिबद्धता को दोहरा रहे हैं. जीत पर सामान्य रहते हुए जनता की कसौटी और आशा पर खरा उतरने की बात वो कह रहे हैं. प्रभात खबर को उन्होंने अपनी प्राथमिकता और भावी विकास की योजनाओं पर पर काम करने की बात कही. जनता के लिए होगी प्राथमिकता मैं सबसे पहले सभी को जीत के लिए धन्यवाद देता हूं. क्षेत्र के अधूरे काम और नये विकास के काम उसी गति से होते रहेंगे. गांव हो या नगर दोनों का समान विकास करूंगा. बुनियादी विकास हमारा झलकता है और इसी तरह गली, सड़क, लाइट, पानी आदि का आगे भी विकास होगा. उच्च शिक्षा व विद्यालयों के उत्क्रमण आदि के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. किसानों की समस्याएं हैं उन समस्याओं का निवारण करने और उसको कार्यरूप देने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. लोगों से उनकी जरूरत के मुद्दों को आम सहमति से कार्यरूप दिया जाएगा. निर्माण आदि की जरूरतें पहले की तरह ही संकल्पित होकर करूंगा. क्या दशा-दिशा होगीएनडीए को प्रदेश में आना था पर यहां के कई समीकरणों ने इसे होने नहीं दिया. सरकार हमारी रहती तो हमने अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो-जो सपना देखा था उसे पूरा करता. फिर क्षेत्र के बड़े मुद्दों को उठाउंगा. उच्च शिक्षा, सिंचाई, रोजगार परक उद्याेग आदि के लिए भरसक प्रयास करूंगा.समस्या पर क्या करेंगेकॉलेज का एक सुलभ मौका भूमि की बाधा से अवरोधित हुई. लेकिन उस पर काम करूंगा. पांचू के पोखर के बांध के लिए कुछ बाधाएं आयी उसमें भी सरकार से पहल की कोशिश करूंगा. अपने मद का भी सदुपयोग कर विकास का काम करूंगा. क्षेत्र में शांति,भाईचारा और सौहार्द का माहौल कायम रहे इसके लिए पहले भी काम किया हूं आगे भी करूंगा.आम जनों को संतुष्ट करने का पूरा प्रयत्न करूंगा. विवाद हो या उनकी बुनियादी जरूरत. काम करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें