सर्राफा, बरतन व वाहनों की जम कर हुई खरीदारी प्रतिनिधि, रजौली धनतेरस को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में सर्राफा, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से लेकर वाहन एजेंसियों में खरीदारी खूब हुई. इसके साथ ही लोगों ने झाड़ू व गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा खरीद को भी खरीदा. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, मिक्सी, जुसर की जबरदस्त बिक्री हुई. इसके साथ ही आभूषण से लेकर चांदी के सिक्के की भी बिक्री खूब हुई. धनतेरस के अवसर पर दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के जबरदस्त इंतजाम किये थे. धनतेरस पर्व के अवसर पर पूरे बाजार में पुलिस बल को लगाया गया था. वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बाजारों में दुकानों पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे से ही सभी दुकानें खुल गयी थी. दुकान खुलते ही ज्वेलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, बरतन आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ मानो उमड़ पड़ी. खरीदारी में सबसे ज्यादा बच्चे उत्साहित दिखे. पुरानी परंपरा के अनुसार, महालक्ष्मी व भगवान कुबेर की पूजा के लिए लोगों ने महंगाई के बावजूद खरीदारी में कोताही नहीं बरती. चांदी के सिक्के में अप्रत्याशित उछाल होने के बावजूद खूब बिके. स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि इस बार त्योहारों में सोने व चांदी की बिक्री काफी अच्छी रही. जिस कारण देर रात तक दुकानें खुली रही. बाइक व चार पहिया वाहन खरीदने के लिए लोगों को खास दिन का इंतजार था. धरतेरस के दिन बाजार करने आए लगभग सभी लोगों के हाथ में झाड़ू दिख रहा था. धनतेरस के दिन भीड़ होने से चारों ओर जाम का नजारा दिखा. कोई भी दुकानें ऐसी नहीं दिखी जहां लोगों की भीड़ नहीं लगी हो. बाजार में वाहन की कौन कहें लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल था. जाम के कारण पूरे दिन शहर में अफरा-तफरी मची रही.
BREAKING NEWS
सर्राफा, बरतन व वाहनों की जम कर हुई खरीदारी
सर्राफा, बरतन व वाहनों की जम कर हुई खरीदारी प्रतिनिधि, रजौली धनतेरस को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में सर्राफा, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से लेकर वाहन एजेंसियों में खरीदारी खूब हुई. इसके साथ ही लोगों ने झाड़ू व गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा खरीद को भी खरीदा. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, मिक्सी, जुसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement