बिकने लगी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं 10 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक में मिल रही प्रतिमाएंचुनार व कोलकाता की मूर्तियां लोगों में आकर्षक फोटो-6नवादा कार्यालय. दीपो का त्योहार दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर बाजार में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं बिकनी शुरू हो गयी है़ चुनार व कोलकाता से लायी गयी प्रतिमाओं की मांग नवादा जिले में काफी है़ नवादा के मूर्ति कारोबारी सुनील केशरी कहते हैं कि इस वर्ष भी चीनी मिट्टी व चुनार के मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की मांग काफी हो रही है़ अभी से ही दुकानदारों व पूजा पाठ में विश्वास रखनेवाले लोगों द्वारा ऐसी मूर्ति की खरीदारी को लेकर बुकिंग की जा रही है. साथ ही कांसा, पीतल व सोना-चांदी की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं तैयार कर धनतेरस दीपावली के लिए रखे जा रहे है़ं मिट्टी व चूना मिट्टी से तैयार प्रतिमाएं 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक में उपलब्ध है़ जबकि, कांसा व पीतल की प्रतिमाएं दो से ढाई हजार रुपये में मिल रही है़ चांदी की लक्ष्मी गणेश एक हजार से पांच हजार रुपये तक व सोने की लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा 25 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक में उपलब्ध है़ बाजार में धनतेरस दीपावली का त्योहार की तिथि नजदीक आने के साथ ही ऐसे अस्थायी दुकानों की संख्या बढ़ गयी है़ अधिकतर लोग चुनार की मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं को ही पसंद करते है़ं लोगों का मानना है कि मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं ही लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है़ ऐसी प्रतिमाओं को लोग शुद्ध मान कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते है़ं मूर्ति के विक्रेता सुनील केशरी बताते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की मांग काफी है़ तरह-तरह की प्रतिमाएं मंगायी गयी है़ कई ऐसी प्रतिमाएं भी उपलब्ध है, जो जीवंत दिखती है़ ऐसी प्रतिमाओं की मांग लोगों के बीच काफी है़ 50 रुपये से लेकर ढाई सौ रुपये तक की प्रतिमाएं काफी बिकती है़ इधर, सोने-चांदी की प्रतिमाएं बेचने वाले सुरेश बर्मन बताते हैं कि चांदी से निर्मित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं काफी बिकती है़ परंतु, त्योहार के मौके पर एक दो पीस हीं सोने से निर्मित प्रतिमाएं बिकती है़ प्रतिमाओं की कीमतचुनार की मिट्टी से निर्मित :- 10 से पांच सौ रुपये तक चीनी मिट्टी से निर्मित :- 50 से 15 सौ रुपये तकपीतल से निर्मित :- दो से ढाई हजार रुपये तकचांदी से निर्मित :- एक से पांच हजार रुपयेसोने से निर्मित :- 25 हजार से पांच लाख रुपये तक
BREAKING NEWS
बिकने लगी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं
बिकने लगी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं 10 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक में मिल रही प्रतिमाएंचुनार व कोलकाता की मूर्तियां लोगों में आकर्षक फोटो-6नवादा कार्यालय. दीपो का त्योहार दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर बाजार में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं बिकनी शुरू हो गयी है़ चुनार व कोलकाता से लायी गयी प्रतिमाओं की मांग नवादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement