27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना की तैयारी पूरी

मतगणना की तैयारी पूरी आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला काउंटिंग के पहले कर्मियों को दिलायी जायेगी निष्पक्षता की शपथमतगणना के लिए विधानसभावार बनेंगे टेबुल फोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (नगर)मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारी पूरी ली है. शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, सभी […]

मतगणना की तैयारी पूरी आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला काउंटिंग के पहले कर्मियों को दिलायी जायेगी निष्पक्षता की शपथमतगणना के लिए विधानसभावार बनेंगे टेबुल फोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (नगर)मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारी पूरी ली है. शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, सभी निर्वाची पदाधिकारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने केएलएस कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. रविवार को सुबह छह बजे से काउंटिंग सेंटर में कर्मचारियों को परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. डीएम मनोज कुमार ने कहा कि काउंटिंग के समय किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें. मतगणना कार्य को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है़ काउंटिंग सेंटर में सुबह छह बजे से कर्मियों को प्रवेश दिया जायेगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 16-16 टेबुल बनाये गये है. इनमें से 14 टेबुलों पर इवीएम द्वारा काउंटिंग होगी, जबकि एक एआरओ टेबुल पर पोस्टल बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी व एक अन्य आरओ टेबुल बनाया गया है. मतगणना कार्य के पहले सभी कर्मियों को निष्पक्ष से काम करने की शपथ दिलायी जायेगी. पहले राउंड में पोस्टल बैलेट की होगी गिनतीमतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी. वैसे कर्मी जिन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है़ इनके मतों की गिनती एआरओ टेबुल पर की जायेगी. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरा होने के बाद ही इवीएम से गिनती शुरू की जायेगी. काउंटिंग के साथ ही रीसिलींग का काम एक राउंड की गिनती के बाद दूसरे राउंड की शुरुआत करने से पहले ही इवीएम की रीसिलिंग का कार्य शुरू हो जायेगा. गिनती किये जा चुके इवीएम के रीसिलिंग के लिए अलग से एआरओ स्तर के अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग रीसिलिंग का काम संभालेंगे. एक राउंड में 14 इवीएम बाहर निकलेगा, इसकी गिनती होने के पहले ही दूसरे राउंड का इवीएम टेबुल के पास पहुंच जायेगा. परंतु, तीसरे राउंड के लिए इवीएम तभी निकाला जायेगा जब पहले राउंड के इवीएम का रीसिलिंग हो जायेगा. टेबुल पर मिलेगा चाय-नाश्ता कर्मियों के लिए काउंटिंग टेबुल पर ही चाय-नाश्ता व खाने-पीने की व्यवस्था है. कर्मियों को काउंटिंग में लगने के बाद अनावश्यक इधर-उधर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. काउंटिंग कर्मी जो काउंटिंग कार्य में लगेंगे वह मतगणना समाप्ति के बाद ही अपना टेबुल छोड़कर उठेंगे. साथ ही मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग असिस्टेंट आदि कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रविवार को सुबह पांच बजे से रैडमाइजेशन के माध्यम से होगी. विधानसभा क्षेत्र में किस टेबुल पर कौन से कर्मी काम करेंगे. इसका अंतिम निर्णय रैडमाइजेशन द्वारा किया जायेगा. केएलएस कॉलेज में प्रवेश द्वार पर कार्मिक कोषांग द्वारा फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है़ नोटा वोट की भी होगी गिनतीविधानसभा क्षेत्र के किसी बूथ पर यदि नोटा वोट पड़ा है, तो इसकी गिनती भी काउंटिंग के दौरान की जायेगी. काउंटिंग का आंकड़ा संलग्न करने के लए प्रपत्र 17 सी भाग टू भरा जाना है. इसमें कंडिडेट वाइज नाम अंकित रहेंगे. उसके आगे प्राप्त मतों की संख्या लिखा जाना है. मीडिया सेंटर रहेगा सक्रियकाउंटिंग परिसर में मीडिया सेंटर की स्थापना की गयी है. जहां माइक, टीवी, केबल कनेक्शन आदि की व्यवस्था की गयी है. डीपीआरओ परिमल कुमार को मीडिया सेंटर का प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें