17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ तक जमा करें शिक्षकों के दस्तावेज

नवादा (नगर) : पंचायत व प्रखंड स्तर के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण का काम में तेजी लाने को लेकर जिला प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है. पंचायत स्तर पर बनाये गये नियोजन इकाई से सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र व नियुक्ति संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो जाये़ इसको लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के […]

नवादा (नगर) : पंचायत व प्रखंड स्तर के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण का काम में तेजी लाने को लेकर जिला प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है. पंचायत स्तर पर बनाये गये नियोजन इकाई से सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र व नियुक्ति संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो जाये़ इसको लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायत सचिव व संबंधित जन प्रतिनिधियों की बैठक डीआरडीए सभागार में हुई.
गुरुवार को कौआकोल, रोह व अकबरपुर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव व जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. बैठक में संबंधित प्रखंडों के शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में नौ नवंबर तक सभी शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण प्रपत्र जमा किया जाना है. शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2006, 2008, 2112 व 2014 में शिक्षकों का नियोजन किया गया है.
नियोजन से संबंधित सभी अभिप्रमाणित अभिलेख तीन प्रति में जिला कार्यालय को उपलब्ध करायी जानी है. जमा किये जानेवाले अभिलेखों में आवेदन पंजी, मेधा सूची, नियोजित शिक्षक के आवेदन पत्र की छाया प्रति, मैट्रिक, इंटर व प्रशिक्षण का अंक पत्र व प्रमाणपत्र टीइटी का अंक पत्र, जाति प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, नियुक्ति प्रमाणपत्र, आवेदन प्राप्ति का विज्ञापन, काउंसेलिंग की तिथि व कार्यकारिणी समिति बैठक की पंजी अनिवार्य रूप से तीन सेटों में जमा किया जाना है. बैठक में मौजूद लेखा योजना के डीपीओ चिंता कुमारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जाना है.
शिक्षकों के प्रपत्रों की जांच निगरानी विभाग को करना है़ इसके लिए सभी शिक्षकों के दस्तावेजों को निगरानी विभाग के पास भेजा जायेगा. बैठक में संबंधित प्रखंडों के बीइओ व अन्य शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें