फर्जी रजिस्ट्रेशन की होगी जांच माफियाओं पर कार्रवाई करेगा शिक्षा विभागडीएम ने बनायी थ्री मैन कमेटीसभी स्कूलों के दस्तावेजों की होगी जांचस्कूल रिकॉर्ड दिखाने के बाद ही दिया जा रहा प्राइवेट फॉर्म मैट्रिक में जिले में 10 प्रतिशत से अधिक प्राइवेट फॉर्म नहीं भरे जायेंगेप्रतिनिधि, नवादा (नगर) मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) गोरख प्रसाद ने कहा कि जिन स्कूलों में रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया है, वहां के दस्तावेजों की जांच भी की होगी. स्कूल में उपलब्ध नौवीं कक्षा में नामांकन के समय दिये गये टीसी गाइड, टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट, पिछले वर्ष नौवीं कक्षा में पास आउट हुए बच्चों की संख्या व साइकिल वितरण आदि आंकड़ों की जांच की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा लगातार इंटर स्कूलों की जांच की जा रही है. हाल के दिनों में इंटर विद्यालय सिउर, डुमरी, लौंद, रोह, अंधरबारी, सिरदला, बीपीएम स्कूल सिरदला, मोमिन हाइ स्कूल आदि की जांच कर रिपोर्ट बनायी गयी है. डीइओ ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में विद्यालयों द्वारा नियमित व प्राइवेट छात्रों का फॉर्म भरा जाता है. सभी विद्यालय नियमित विद्यार्थियों का प्रपत्र तैयार रखें. डीएम द्वारा गठित कमेटी में डीइओ की अध्यक्षता में वरीय उपसमाहर्त्ता मोहम्मद शिवतुल्लाह व माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा को सदस्य बनाया गया है, जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने के बाद स्कूलों के प्रपत्रों की जांच करेंगे. डीइओ ने बताया कि जिन स्कूलों में गड़बड़ी पायी जायेगी. वैसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. 115 स्कूलों में भरा जा रहा फॉर्म जिले में संचालित 66 इंटर व राजकीय कृत विद्यालय, 25 उत्क्रमित विद्यालय, 21 स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय, तीन स्वत्वाधारक अनुमति प्राप्त विद्यालयों में मैट्रिक रजिस्ट्रेशन हो रहा है. पिछले वर्ष लगभग 36 हजार परीक्षार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया था. इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले को 48 हजार रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सख्ती के साथ विद्यालयों के रिकॉर्डों की जांच कर प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जा रहा है. गलत सूचना देकर फॉर्म लेने वाले स्कूलों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.16 सौ कम मिले पंजीयन फॉर्मबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले को 48 हजार रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. लेकिन, दिये गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बीच से 16 सौ रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिला को कम प्राप्त हुआ है. जिले को क्रम संख्या 2440000 से 2488000 नंबर तक का रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. लेकिन, उपलब्ध कराये गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म में क्रम संख्या 2467001 से 2467300, 2464001 से 2465000 व 2465001 से 2465300 तक फॉर्म प्राप्त ही नहीं हुआ है. डीइओ गोरख प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दी गयी है.
फर्जी रजस्ट्रिेशन की होगी जांच
फर्जी रजिस्ट्रेशन की होगी जांच माफियाओं पर कार्रवाई करेगा शिक्षा विभागडीएम ने बनायी थ्री मैन कमेटीसभी स्कूलों के दस्तावेजों की होगी जांचस्कूल रिकॉर्ड दिखाने के बाद ही दिया जा रहा प्राइवेट फॉर्म मैट्रिक में जिले में 10 प्रतिशत से अधिक प्राइवेट फॉर्म नहीं भरे जायेंगेप्रतिनिधि, नवादा (नगर) मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरण में गड़बड़ी की शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement