– शिक्षक की हत्या का संघ ने जताया विरोध
– दमन विरोधी सर्वदलीय संघर्ष मोरचा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
नवादा : गोविंदपुर प्रखंड में प्रधान शिक्षक की गोली मार कर हत्या के खिलाफ जिला भर की स्कूल बंद रही. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर स्कूल संचालकों ने शोक सभा कर स्कूल बंद कर विरोध जताया.
संघ के सचिव अयोध्या पासवान ने कहा कि गोविंदपुर–अकबरपुर पथ पर चरकी के पास अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर के प्रधान शिक्षक महेश चौधरी को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गुस्सा व शोक में डूबे शिक्षकों ने घटना पर गहर चिंता व्यक्त किया है. संघ के प्रधान सचिव बीके सिंह, अध्यक्ष हरद्वार सिंह समेत संघ के अधिकारी बंद को सफल बनाने में जुटे दिखे. शिक्षकों ने कहा कि जिस प्रकार की सरकारी व्यवस्था बनी है. इसके कारण लगातार समस्या आ रही है. शिक्षकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
इधर दमन विरोधी सर्वदलीय संघर्ष मोरचा ने प्रजातंत्र चौक पर शिक्षक की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. दिनेश कुमार अकेला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सदस्यों ने कहा कि दिन दहाड़े शिक्षक की हत्या होना प्रशासनिक विफलता दर्शाता है. दोषी अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी व मृत शिक्षक के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. कार्यक्रम में अनिल मेहता, उमेश प्रसाद, अर्जुन सिंह, जियाउल अंसारी आदि मौजूद थे.