36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर, सुरक्षा मानकों का नहीं है ख्याल

लाइसेंस के लिए प्रशासन के पास जमा कराये जा रहे आवेदन होटलों के पास भी खुल रहीं पटाखों की दुकानें निरस्त हो चुके लाइसेंस के आधार पर भी बेच रहे पटाखे नवादा कार्यालय : दीपावली को लेकर अभी से ही शहर में पटाखों की दुकानें सजने लगीं हैं. गली-गली में कई छोटे-छोटे दुकानें खोल कर […]

लाइसेंस के लिए प्रशासन के पास जमा कराये जा रहे आवेदन
होटलों के पास भी खुल रहीं पटाखों की दुकानें
निरस्त हो चुके लाइसेंस के आधार पर भी बेच रहे पटाखे
नवादा कार्यालय : दीपावली को लेकर अभी से ही शहर में पटाखों की दुकानें सजने लगीं हैं. गली-गली में कई छोटे-छोटे दुकानें खोल कर भी पटाखे बेचे जा रहे है. पटाखों की दुकान खोलने के लिए सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. होटलों के समीप भी पटाखों की दुकान खोला जा रहा है.
ऐसे में शहर के मुसलिम रोड का इलाका बारूद की ढेर पर बैठा जान पड़ता है. यहां कभी भी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
प्रशासन की ओर से ऐसे सुरक्षा मानकों का पालन करनेवाले दुकानदारों को ही पटाखे बेचने का लाइसेंस दिया जाता है. परंतु, जिला मुख्यालय में कई ऐसी दुकानें भी खुल जातीं हैं, जिन्हें लाइसेंस उपलब्ध नहीं हो पाता है. प्रशासन के लाइसेंस के साथ-साथ नगर पर्षद व अग्निशमन विभाग की ओर से लाइसेंस लेना जरूरी हो जाता है. ऐसे तो प्रशासन से लाइसेंस से लेने के लिए दुकानदारों द्वारा प्रशासन के पास आवेदन-पत्र जमा कर दिया गया है.
कई दुकानदार वर्षों पहले निरस्त हो चुके लाइसेंस के आधार पर भी दुकानों में पटाखे बेच रहे हैं. प्रशासन की ओर से ऐसे दुकानों की जांच नहीं किये जाने का नाजायज फायदा दुकानदार उठा रहे है. अग्निशमन विभाग की ओर से भी ऐसे दुकानों की पड़ताल नहीं किये जाने के कारण दुकानों में अग्नि से बचाव की सुरक्षा का ख्याल भी नहीं रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें