नवादा कार्यालय : रजौली के लेंगुरा निवासी दिलीप चौधरी ने एसपी से शिकायत किया कि रजौली थाना कांड संख्या 242/15 के आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपितों द्वारा मुकदमा उठाने के लिए तरह-तरह की धमकी दी जा रही है. दिलीप चौधरी ने कहा है कि पुलिस अनुसंधानकर्ता कार्रवाई करने की बजाय आरोपितों के साथ ही चाय की चुस्की लेते हैं.
दिलीप चौधरी ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए जब अनुसंधान कर्ता से बात की जाती है, तो सीधा जवाब मिलता है कि मेरा माथा खराब है जो कि उसे गिरफ्तार करें. पुलिस की सह मिलने पर अपराधी रात में घर पर चढ़ कर धमकी देते हैं. इसके अलावा अकबरपुर थाने के फरहा के दीनू यादव ने भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की़ वहीं, चुनाव समाप्ति के बाद एक गुट द्वारा वोट नहीं दिये जाने जैसे मामले बना कर धमकी दिये जाने की शिकायत हिसुआ के पांचू निवासी धर्मेंद्र कुमार ने की है. सभी मामलों को सुनने के बाद एसपी विकास बर्मन ने सभी संबंधित थानाध्यक्षों को कार्रवाई कर सुचित करने का निर्देश दिया़ गौरतलब है कि एसपी गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे थे.