रजौली व गोविंदपुर महिलाएं रहीं आगे 54.22 प्रतिशत महिलाएं व 50.36 प्रतिशत पुरुषों ने किया मतदान महिलाओं के बढ़े वोट प्रतिशत, प्रत्याशियों की बढ़ा रहे बेचैनीप्रतिनिधि, नवादा (नगर)बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक महिलाओं ने हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. यहां 91,228 महिलाओं ने अपने वोट डाले. वहीं, गोविंदपुर व रजौली विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष वोटरों से महिला वोटरों की संख्या अधिक रही. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा महिला-पुरुष वोटरों का टर्न आउट आंकड़ा प्रकाशित किया गया है. इसमें रजौली विधानसभा क्षेत्र में 47.60 प्रतिशत पुरुष व 54.52 प्रतिशत महिला वोटरों ने अपने वोट डाले हैं. कुल मिला कर देखा जाये, तो नवादा जिले में महिला वोटर पुरुषों से आगे दिखायी पड़ी है. जिले में कुल आठ लाख 24 हजार 353 वोट पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पड़े है़ इसमें चार लाख छह हजार 830 महिला वोटर है. महिला वोटरों में आयी जागरूकता का असर चुनाव रिजल्ट पर भी पड़नेवाला है. महिलाओं के बढ़े वोट प्रतिशत से प्रत्याशियों को जीत हार का आंकलन करने में परेशानी हो रही है. रजौली व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटर पुरुष वोटर पर भारी रही हैं. वहीं हिसुआ, नवादा व वारिसलीगंज विधानसभा क्षेंत्रों में भले ही पुरुष वोटरों की संख्या महिला वोटरों से अधिक रही है, लेकिन यह अंतर भी बहुत बड़ा नहीं है. जिले में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जो वोट पड़े हैं उनमें आधी आबादी की भागीदारी काफी है. विधानसभा®कुल वोटर®वोटर टर्न आउट®प्रतिशत®पुरुष®महिला®पुरुष®महिलारजौली®302379®75358®78528®47.60®54.52हिसुआ®342252®92879®91228®51.68®56.13नवादा®320690®93015®83336®55.49®54.45गोविंदपुर®290538®68600®72385®44.65®52.88वारिसलीगंज®323540®87671®81353®51.66®52.89
BREAKING NEWS
रजौली व गोविंदपुर महिलाएं रहीं आगे
रजौली व गोविंदपुर महिलाएं रहीं आगे 54.22 प्रतिशत महिलाएं व 50.36 प्रतिशत पुरुषों ने किया मतदान महिलाओं के बढ़े वोट प्रतिशत, प्रत्याशियों की बढ़ा रहे बेचैनीप्रतिनिधि, नवादा (नगर)बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक महिलाओं ने हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. यहां 91,228 महिलाओं ने अपने वोट डाले. वहीं, गोविंदपुर व रजौली विधानसभा क्षेत्रों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement