चौक-चौराहों पर शुरू हुई जीत-हार की चर्चा हर सीट पर कांटे की टक्कर जाति के स्तर पर हो रही वोटों की गिनती प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कार्य सोमवार को समाप्त होने के बाद अब सभी चौक-चौराहों पर जीत हार की चर्चा शुरू हो गयी है. विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं कई समर्थक जीत हार को लेकर सट्टेबाजी भी लगा रहे हैं. कहीं स्वीप कर भारी मतों से जीत की बात कही जा रही है, तो कहीं एकतरफा मतदान होने की जिक्र भी किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर किये गये सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण उत्तेजित मतदान नहीं होने का जिक्र करते हुए समर्थक कांटे टक्कर भी बता रहे हैं. नवादा विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों के अनुसार मुख्य मुकाबला महागंठबंधन उम्मीदवार राजवल्लभ प्रसाद व एनडीए उम्मीदवार इंद्रदेव कुशवाहा के बीच मानी जा रही है. राजवल्लभ समर्थक जहां मुसलिम व यादव की वोट शत प्रतिशत मिलने की बात करते हुए हजारों मतों से जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, एनडीए समर्थक इंद्रदेव कुशवाहा को भूमिहार, कुशवाहा, बाजार व अन्य सभी जातियों का वोट मिलने का दावा करते हुए जीत सुनिश्चित मान रहे है. हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में परिणाम चौकाने वाले भी आने की संभावना मानी जा रही है. हिसुआ में जदयू उम्मीदवार कौशल यादव, भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह व सपा उम्मीदवार नीतू सिंह के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष माना जा रहा है. तीनों उम्मीदवारों के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं. वारिसलीगंज में मुख्य मुकाबला भाजपा के अरुणा देवी व जदयू के प्रदीप महतो के बीच होने की संभावना लोगों के बीच चर्चा है. अखिलेश सिंह समर्थकों का मानना है कि जीत अरुणा देवी की ही होगी. वहीं, प्रदीप महतो के समर्थक मानते है कि पिछले 10 वर्षों में विधायक द्वारा किये गये कार्यों की मजदूरी जनता से वोट के रूप में मिली है. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में परिणाम त्रिकोणात्मक होने की चर्चा सुनी जा रही है. कुछ समर्थकों का मानना है कि निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कामरान के स्वच्छ छवि के कारण प्रत्येक समाज के लोगों का वोट मिला है. वहीं, पूर्णिमा यादव के समर्थकों का मानना है कि वर्षों से गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र पर इनके परिवार का कब्जा रहा है, तो यहां की जनता ने अगले विधायक के रूप में पूर्णिमा यादव को ही वोट देकर जीता रही है. वहीं एनडीए प्रत्याशी फूला देवी को रोह व कौआकोल में बाकी वोट मिलने की चर्चाएं चौक चौराहों पे आम हो रही है. एनडीए समर्थकों का मानना है कि गोविंदपुर की जनता बदलाव की लहर में फुला देवी को ही विधानसभा भेज रही है. जिले के सुरक्षित रजौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद राजद प्रत्याशी प्रकाश वीर व भाजपा प्रत्याशी अर्जून राम के बीच कांटे की टक्कर होने की बात समर्थकों के द्वारा कही जा रही है. चौक-चौराहों पर जारी आंकड़ों के खेल में पांच विधानसभा क्षेत्र में तीन पर एनडीए व दो पर महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत की संभावना जतायी जा रही है.
चौक-चौराहों पर शुरू हुई जीत-हार की चर्चा
चौक-चौराहों पर शुरू हुई जीत-हार की चर्चा हर सीट पर कांटे की टक्कर जाति के स्तर पर हो रही वोटों की गिनती प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कार्य सोमवार को समाप्त होने के बाद अब सभी चौक-चौराहों पर जीत हार की चर्चा शुरू हो गयी है. विधानसभा क्षेत्रों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement