नवादा नगर : सुबह का 6.45 बजे लिटिल फ्लावर स्कूल पार नवादा के बूथ संख्या 244, 245, 246, 247 के लिए लोग पंक्तियों में लगना शुरू कर दिये. बीएसएफ जवानों का मूवमेंट बूथ पर दिखने लगा था. सही से लाइन में लगाने तथा बूथ के आसपास 2 सौ मीटर के दायरे में खड़ा नहीं होने का निर्देश दिया जाने लगा.
7 बजे तक लगभग 10 से 12 लोग सभी बूथों के लिए लाइन में लग गये. लेकिन बूथ नंबर 244 व 247 का इवीएम मशीन ही र्स्टाट नहीं हो पाया. बाहर लाइन लगे लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. पीठासीन पदाधिकारी सहित पीसीसीपी के अधिकारी लगातार कंट्रोल रूम के अलावे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के पास संपर्क साधने में जुट गये. लगभग आधे घंटे के अंदर नया सीयू, बीयू तथा वीवी पैट मशीन लगाया गया. तब जाकर वोटिंग शुरू हो पायी. कुछ इस प्रकार की स्थिति रजौली स्टैंड स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यालय में स्थित बूथ संख्या 276 पर भी देखने को मिला जहां अधिकारियों को सूचना देने के बाद लगभग 7.40 के बाद मतदान शुरू हो पाया. आगे बढ़ते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रमंडल कार्यालय बूथ संख्या 263, 264 पर साढ़े 9 बजे लंबी लाइने लगी हुई थी.
महिलाओं व पुरुष वोटरों के द्वारा लगभग 18 प्रतिशत मतदान हो चुका था. पटेल भवन में बने बूथ संख्या 259, 260, 261 व 262 में सुरक्षा व्यवस्था के साथ लाइन में लगे लोग खड़े थे. लगभग 11 बजे बूथ नंबर 259 का वीवी पैट मशीन 112 वोट पड़ने के बाद खराब हो गया, जिसे तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा लगभग आधे घंटे के बाद बदला गया. इस बीच इस बूथ का मतदान रूका रहा. 12 बज कर 10 मिनट पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय स्थित मॉडल बूथ संख्या 218 व 219 तथा 220 में हर बूथ पर 15 से 20 लोगों का लाइन लगा हुआ था.
कई महिलाएं सोमवारी अमावश्या का व्रत कर लाइन में लगी हुई थी. 1 बजे प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ नंबर 216, 216 क तथा 217 में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा था. बूथ संख्या 216 क में बीडीओ प्रभाकर सिंह ने लाइन में लगकर मतदान किया. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय स्थित बूथ संख्या 224, 225 व 226 में लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था किया गया था. डेढ़ बजे यहां भी इक्के-दुक्के वोटरों की भीड़ लगी हुई थी. पूरे बाजार में शांतिपूर्ण माहौल में लोगों को वोट देते हुए देखा गया. महिलाएं भी भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंची.