36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालिम राज का प्रतिनिधत्वि कर रहे नीतीश : अरुण कुमार

जालिम राज का प्रतिनिधित्व कर रहे नीतीश : अरुण कुमार नवादा (नगर)बिहार को इस चुनाव में विकास या विनाश में से किसी एक को चुनना है. एनडीए गंठबंधन ही बिहार में विकास ला सकता है. उक्त बातें रालोसपा के सांसद अरुण कुमार ने नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में कही. उन्होंने भाषण देते हुए कहा […]

जालिम राज का प्रतिनिधित्व कर रहे नीतीश : अरुण कुमार नवादा (नगर)बिहार को इस चुनाव में विकास या विनाश में से किसी एक को चुनना है. एनडीए गंठबंधन ही बिहार में विकास ला सकता है. उक्त बातें रालोसपा के सांसद अरुण कुमार ने नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में कही. उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि आज एनडीए सवा सौ करोड़ के देश वासियों की आवाज पूरी दुनिया में बुलंद कर रहा है. उन्होंने लालू-नीतीश के राज्य को जालिम राज्य के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि यहां की जनता लालू नीतीश के 25 वर्षों के शासनकाल में पिछड़ गयी है. नीतीश कुमार से बढ़ कर कोई धोखेबाज नहीं है. उन्होंने अपने पूरे जीवन में सबको धोखा देने का काम किया है. अपने राजनीतिक गुरु जॉर्ज फर्नांडिस, अब्दुल गफुर, हन्नान अंसारी, लालू यादव और अब बीजेपी को धोखा दिया है. नीतीश तिड़कमबाज नेता है. इनसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने शिक्षा के सवाल को उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा को बरबाद करने का काम किया है. उन्होंने लालू प्रसाद द्वारा मेरे मुंह में शैतान सवार होने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब लालू-नीतीश सत्ता में नहीं है तो इन पर शैतान सवार हो गया है. यदि सत्ता में आ गये तो बिहारियों का क्या होगा. अरुण सिंह ने कहा कि जालिम राज के प्रतिनिधियों को हराने का काम यहां के जनता करेगी. उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर विजय बनाने की अपील किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें