करेंट से बच्ची की मौत बुधवार से आपूर्ति की जा रही है बिजली फोटो- 1 वारिसलीगंज ठेरा पंचायत के चालीसाचक (जलालपुर) महादलित टोला निवासी भोनू मांझी की आठ वर्षीय पुत्री नीशु कुमारी की मौत बुधवार की रात बिजली की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, बिजली का खंभा लगभग तीन माह पहले गाड़ा गया था. बुधवार को दिन में पहली बार बिजली आपूर्ति की गयी और रात में करेंट लगने से नीशु की मौत हो गयी. करेंट लगने के बाद नीशु को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया. परिजनों ने बिजली विभाग व ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कवर तार नहीं लगा कर नंगा तार लगाया है. इसी की वजह से दुर्घटना घटी है. डीएम से शिकायत के बावजूद लगा नंगा तार टोला के कारू मांझी व विजय नट आदि ने बताया कि निवर्तमान जिला अधिकारी ललन जी के जनता दरबार में 21 मई 2015 को तथा इसके बाद दो-तीन बार नंगा तार लगाने की शिकायत की गयी थी. परंतु विभाग व ठेकेदार द्वारा अप्रिय घटना की आशंका को दरकिनार कर छत के ऊपर से नंगा तार लगाया गया. नतीजतन बिजली आते ही करेंट लगने से बच्ची की मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
करेंट से बच्ची की मौत
करेंट से बच्ची की मौत बुधवार से आपूर्ति की जा रही है बिजली फोटो- 1 वारिसलीगंज ठेरा पंचायत के चालीसाचक (जलालपुर) महादलित टोला निवासी भोनू मांझी की आठ वर्षीय पुत्री नीशु कुमारी की मौत बुधवार की रात बिजली की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, बिजली का खंभा लगभग तीन माह पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement