23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद मिलेगी मैट्रिक पंजीयन की ओएमआर शीट

डीइओ ने की स्थापना अनुमति प्राप्त मोमिन हाइस्कूल की जांच कहा, ओएमआर शीट देने से पहले स्कूलों का होगा भौतिक निरीक्षण नवादा, नगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने स्थापना अनुमति प्राप्त मोमिन हाइस्कूल का निरीक्षण किया. जांच के क्रम में उन्होंने मैट्रिक के पंजीयन के लिए स्कूल के नामांकन सूची आदि की जांच किया. […]

डीइओ ने की स्थापना अनुमति प्राप्त मोमिन हाइस्कूल की जांच
कहा, ओएमआर शीट देने से पहले स्कूलों का होगा भौतिक निरीक्षण
नवादा, नगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने स्थापना अनुमति प्राप्त मोमिन हाइस्कूल का निरीक्षण किया. जांच के क्रम में उन्होंने मैट्रिक के पंजीयन के लिए स्कूल के नामांकन सूची आदि की जांच किया.
डीइओ गोरख प्रसाद ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन फॉर्म निर्गत करने का निर्देश दिया है. समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार ही स्कूल की जांच की गयी. जांच में मांग के अनुरूप छात्रों की संख्या काफी कम दिखी.
डीइओ ने कहा कि बहुत से स्कूलों के द्वारा फर्जी छात्रों की संख्या दिखा कर पंजीयन की ओएमआर शीट मांगी जा रही है. विद्यालय के नामांकन पंजी, गार्ड फाइल, स्कूल द्वारा निर्गत परीक्षा फल आदि के जांच के आधार पर ही ओएमआर शीट दी जायेगी. डीएम के आदेश पर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जिसमें डीइओ को संयोजक व डीएम द्वारा नामित वरीय उपसमाहर्ता व डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) को सदस्य बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा जांच के आधार पर ही स्कूलों को पंजीयन के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि जांच के क्रम में फर्जी छात्रों की संख्या दिखला कर फॉर्म भरने की बात सामने आयेगी, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल की जांच के दौरान डीइओ कार्यालय के कर्मचारी उमाकांत विद्यार्थी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें