17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ दिखेंगे मंदिर व गिरजाघर

नवादा कार्यालय : इस बार नवादावासी लाइट के बने पेड़ों को देख कर अचंभित होंगे. रंग-बिरंगे रोशनी वाले लाइटिंग की खास व्यवस्था लोगों को आकर्षित करेगी. दुर्गा पूजा में आने वाले लोगों का स्वागत भी एलइडी बल्बों से जगमगाता द्वार करेगा़ बड़े-बड़े झूमर पूजा पंडाल की सुंदरता में चार चांद लगायेंगे. कुछ ऐसी ही लाइटिंग […]

नवादा कार्यालय : इस बार नवादावासी लाइट के बने पेड़ों को देख कर अचंभित होंगे. रंग-बिरंगे रोशनी वाले लाइटिंग की खास व्यवस्था लोगों को आकर्षित करेगी. दुर्गा पूजा में आने वाले लोगों का स्वागत भी एलइडी बल्बों से जगमगाता द्वार करेगा़ बड़े-बड़े झूमर पूजा पंडाल की सुंदरता में चार चांद लगायेंगे. कुछ ऐसी ही लाइटिंग की खास व्यवस्था भगत सिंह क्लब दुर्गापूजा समिति इस साल कर रही है.
शहर के थाना रोड स्थित भगत सिंह क्लब लाइट्स व पंडाल को अव्वल बनाने में जुटी है. पूजा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि सन 1974 में मंदिर का निर्माण हुआ था. उसी साल से समिति दुर्गापूजा का आयोजन कर रही है. पंडाल बनाने में कोलकाता के कारीगर अपना हुनर दिखा रहे है. इस साल जिलेवासी पंडाल की विशेष वास्तुकला को देखेंगे. मंदिर व गिरजाघर की वास्तुकला को मिला कर पंडाल को विशेष रूप दिया जा रहा है. इसकी ऊंचाई लगभग 75 फुट होगी व चौड़ाई 45 फुट होगी. पंडाल की दीवारों पर कलाकृृतियां बनेगी. देवी-देवताओं के कटआउट्स भी लगायी जायेगी.
यहां पारंपरिक रूप से बनी मूर्तियों की पूजा की जानी है. मूर्तिकार पवन कुमार पंडित ने बताया कि सिंह वाहिनी माता दुर्गा महिषासुर का संहार करेंगी. लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती सहित कार्तिकेय की प्रतिमा पूजा स्थल की शोभा बढ़ायेगी. मूर्तियों के पीछे बनी हुई विशेष सजावट प्रतिभाओं को भव्यता देगी.
समिति के सचिव संजय कुमार ने बताया कि हजारों की भीड़ की निगरानी सीसी टीवी कैमरों से की जायेगी. इसके लिए 110 फुट लंबे वाटर प्रूफ पंडाल में कई जगह सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे. समिति के 45 स्वयंसेवक कार्यकर्ता भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. जिला प्रशासन द्वारा तैनात सुरक्षा बल भी मेला प्रबंधन में सहयोग करते हैं.
कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि महंगाई के दौर में पूजा के आयोजन में लागत राशि काफी बढ़ गयी है. लेकिन, श्रद्धा व आस्था के साथ दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया जायेगा. भगत सिंह क्लब पूजा समिति के कार्यकर्ता भक्ति भाव से पूजा की तैयारी में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें