29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भइया हम भी हैं…चलिए

बोल लोग-12 को दिखायेंगे लोकतंत्र की मजबूती जिला जनसंपर्क विभाग ने आयोजित किया स्वीप का जागरूकता कार्यक्रम प्रभात खबर ने भी निभायी अपनी भागीदारी नवादा कार्यालय : सोमवार की सुबह पौ फटते ही लोगों ने हाइवे की ओर रुख कर लिया़ अधिकतर लोग अपने मॉर्निंग ट्रैक सूट में ही थे. कलेक्टेरियट गेट से आगे बढ़ते […]

बोल लोग-12 को दिखायेंगे लोकतंत्र की मजबूती
जिला जनसंपर्क विभाग ने आयोजित किया स्वीप का जागरूकता कार्यक्रम
प्रभात खबर ने भी निभायी अपनी भागीदारी
नवादा कार्यालय : सोमवार की सुबह पौ फटते ही लोगों ने हाइवे की ओर रुख कर लिया़ अधिकतर लोग अपने मॉर्निंग ट्रैक सूट में ही थे. कलेक्टेरियट गेट से आगे बढ़ते ही बात समझ में आने लगी. प्रजातंत्र चौक पर ज्यो ही बाइक रुकी, एक परिचित की आवाज आयी. भइया हम भी हैं.
चलिए… टाइम हो रहा है. नगरवासियों ने आज अपना रूटीन बदल लिया था. यह संकेत था कि आज के आठवें दिन यानी 12 अक्तूबर को हम इसी तरह वोट कर बदले दिखेंगे. यही बदलाव हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. यही हमारी राष्ट्रीयता की मजबूत डोर है.
आज यह अपने उत्सवी अंदाज में दिख रहा था. शहर का परिचित सदभावना चौक हम सब के पहुंचते-पहुंचते अहसास दिलाने लगा कि आज हम रूकने वालों में नहीं हैं. चौक के दक्षिण ओर सूचना विभाग की गाड़ी खड़ी थी. लोग इसे घेरे थे. टोपियां बांटी जा रही है. बैज टांगे जा रहे थे़
लोगों के हाथों में तख्तियां है. उंचे-उंचे बैनर सबकुछ साफ-साफ बता रहा था. हम रन फॉर वोट के लिए जुटे हैं. यह लोकतंत्र का मैराथन है. हमारी एकता व प्रतिबद्धता की दौड़ है. संकल्प लेने का दिवस है. लोगों में उत्साह भरने, प्रेरित करने का कर्तव्य बोध भी इसमें है. भीड़ में खुद को समेटे अपने अखबार ‘प्रभात खबर’ के बैनर के साथ मैं भी खड़ा था.
दिखा डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन भी आ पहुंचे हैं. भीड़ ने इन्हें भी खुद में समाहित कर लिया. आम नगरवासियों की तरह यह भी भीड़ के हो गये. फिर कदम-दर-कदम बढ़ता गया… और कारवां बन गया. महिलाएं भी इस कारवां में बराबर की भागीदार रहीं. कारवां का हर कदम हमें लोकतंत्र की जिम्मेवारियों के प्रति सजग कर रहा था. कदमों की आहट बता रहा था़ 12 अक्तूबर को इसी तरह हमारा मकसद वोट करना होगा.
यह हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनायेगा. ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते गाते लोग उत्सवी माहौल में शहर की सड़कों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे. उमंग व उत्साह से लबरेज परिसदन के बाहर पहुंची भीड़ को डीएम व एसपी ने इनके नेक इरादों के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही संकल्प भी दिलाया. लोगों ने समवेत स्वर में कहा ‘हम बगैर किसी प्रलोभन के 12 अक्तूबर को वोट करेंगे और अपने परिचितों को भी ऐसा करने को प्रेरित करेंगे.’
यह सब चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला जन संपर्क अधिकारी परिमल कुमार द्वारा आयोजित किया गया था़ इस कारवां में शहरवासियों के अलावा साक्षरता कर्मचारी, टोला सेवक, शिक्षाविद, व्यवसायी, खिलाड़ी, छात्र आदि हिस्सा बने. इसमें अधिकारियों की मौजूदगी भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें