नवादा : तलाश. यह किसी व्यक्ति व वस्तु की खोज नहीं है. यह बेहतर भारत के निर्माण की तलाश है. साथ ही उन संस्कारों, सामाजिक आचरण व राष्ट्रीयता के भावना की तलाश है, जिसकी कमी से आज राजनैतिक स्तर पर कई विसंगतियां आ गयी है.
ये बातें रविवार को तलाश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर केएमपी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति आज बड़ा दलदल बना है. इसके कारण भ्रष्टाचार पनप रहा है. उन्होंने कहा कि इसी दलगत राजनीति की दलदल में फंस कर लोकतांत्रिक संस्थाएं अपनी मर्यादा भूल गयी है. उन्होंने कहा कि पीएमओ से लेकर पंचायत स्तर तक आज भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है.
क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की पार्टियां विभिन्न माध्यमों से पैसों की उगाही में जुटी है. इसके कारण चुनाव के दिनों में हम सही व्यक्ति की तलाश नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि राजनैतिक अस्थिरता इसकी उपज है. इससे देश को बड़ा नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में खरीद फरोख्त के बड़े मायने है.
ऐसी ही दलील देकर सरकारें चलायी जाती है. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को दलगत राजनीति के दलदल से बाहर निकलने को कहा गया. साथ ही गुण-दोषों का आकंलन कर गुणवत्ता के आधार पर व्यक्ति का चुनाव करने की बात कही गयी है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया की हम व्यक्ति के बजाये पार्टियों का चयन करते हैं, जो उचित नहीं है.
इसी सोच के कारण भ्रष्टाचार का पोषण निरंतर जारी है. कार्यक्रम में नागेंद्र नाथ साह, अजीत कुमार सिन्हा, प्रो श्याम कृष्ण , धर्मेद्र कुमार, अभिषेक कुमार, डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. यह कार्यक्रम तलाश संस्था द्वारा आयोजित की गयी.