बिहारशरीफ: प्याज उत्पादकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इसे स्टोर करने के लिए गोदाम बनाये जाएंगे. समेकित सहकारिता विकास विभाग द्वारा गोदाम बनाया जाएगा. गोदाम बनाने का प्रस्ताव विभाग के पास भेजा गया है. प्रस्ताव की अनुमति मिलने पर गोदाम को बनायी जाएगी. जिले में दो गोदाम बनाये जाएंगे. जिसमें एक 25 व […]
बिहारशरीफ: प्याज उत्पादकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इसे स्टोर करने के लिए गोदाम बनाये जाएंगे. समेकित सहकारिता विकास विभाग द्वारा गोदाम बनाया जाएगा.
गोदाम बनाने का प्रस्ताव विभाग के पास भेजा गया है. प्रस्ताव की अनुमति मिलने पर गोदाम को बनायी जाएगी. जिले में दो गोदाम बनाये जाएंगे. जिसमें एक 25 व दूसरा 50 मीटरिक टन क्षमता का गोदाम होगा.
निर्माण पर 30 लाख रुपये किये जाएंगे खर्च: विभाग से अनुमति मिलने पर जिले के पैक्स अध्यक्षों से गोदाम बनाने के लिए आवेदन की मांग की जाएगी. आवेदन मिलने के बाद संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी से जमीन की मांग की जाएगी. जमीन मिलने पर गोदाम निर्माण करायी जाएगी. 25 एमटी के गोदाम पर पांच लाख व 50 एमटी के गोदाम पर 20 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे.
प्याज सुरक्षित रखने के लिए मशीन भी लगाये जायेंगे:गोदाम में प्याज सुरक्षित रह इसके लिए इसके लिए जेनेरेटर व अन्य जरूरी उपस्कर भी लगाये जाएंगे.
किसानों को होगा फायदा:जिले में व्यापक पैमाने पर प्याज का उत्पादन होता है भंडारण की क्षमता नहीं होने के कारण लंबे समय पर सुरक्षित रखने में किसानों को परेशानी होती है. गोदाम बन जाने से भंडारण की समस्या दूर हो जाएगी. किसान अधिक समय पर सुरक्षित रख सकेगे.