नवादा : मह अष्टमी पर लंगर भोज का आयोजन शहर के कई पूजा पंडालों में किया गया. शहर के इंदिरा चौक चक्रवर्ती सम्राट मां दुर्गा पूजा समिति में मुखिया निरंजन कुमार उर्फ पप्पू सिंह द्वारा लंगर भोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि श्रद्धा व आस्था माता की आराधना से बढ़ता है.
इसलिए मेरे द्वारा लंगर भोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया. इधर, शहर के गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष आरपी साहू ने बताया कि अभय राणा स्थानीय श्रद्धालु के द्वारा खिचड़ा का वितरण किया गया.
जहां सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण किये. प्रसाद बिगहा स्थित मां दुर्गा पूजा समिति मंदिर में समिति के उपाध्यक्ष व भोजपुरी सिटी पैलेस एंड रेस्ट हाउस के मालिक भोला नाथ भोजपुरी व उनकी धर्म पत्नी शोभा भोजपुरी ने शनिवार को महा अष्टमी पर खिचड़ी प्रसाद का लंगर भोज आयोजित किया. प्रसाद वितरण करने में मंदिर समिति के सभी अधिकारी व सदस्य जुटे रहे. वहीं प्रसाद ग्रहण करने वालों की काफी भीड़ लगी रही.