बोले सिविल सजर्न, दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नवादा कार्यालय : शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल में सोलर प्लेट के पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इससे एक दर्जन से अधिक सोलर प्लेट जल कर राख हो गये.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सजर्न डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने घटना के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है. सोलर प्लेट में लगी आग को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
स्वास्थ्य विभाग को इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. सोलर प्लेट जलने के बाद सदर अस्पताल के कई प्रमुख वार्डो में बिजली गुल होने के बाद रोशनी की समस्या उत्पन्न हो गयी. सिविल सजर्न ने बताया कि जले सोलर प्लेट को बदलने की दिशा में भी कार्रवाई शीघ्र की जायेगी.