और जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 10 एमबीए के जले ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 20 एमबीए का नया ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की सुबह पटना से नवादा पहुंच जायेगा. गुरुवार की देर शाम तक इसे सेट कर बिजली आपूर्ति पहले की तरह बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने सब स्टेशन के कर्मियों को डेढ़-डेढ़ घंटे के रोटेशन पर फीडरों को बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
बिजली किल्लत को लेकर गंभीर हुआ जिला प्रशासन, आज शाम से राहत
नवादा कार्यालय: पिछले दो दिनों से जारी गंभीर बिजली संकट से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन आगे आते हुए कदम उठाया है. प्रशासन की तरफ से बिजली विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर खराब पड़े 10 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिया गया है. डीएम ललन जी के […]
नवादा कार्यालय: पिछले दो दिनों से जारी गंभीर बिजली संकट से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन आगे आते हुए कदम उठाया है. प्रशासन की तरफ से बिजली विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर खराब पड़े 10 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिया गया है. डीएम ललन जी के निर्देश पर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने सद्भावना चौक स्थित विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया.
सब स्टेशन में खराब पड़े 10 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए बिजली विभाग के एसी आरके शर्मा, एसडीइ अनिल कुमार भारती कर्मचारियों के साथ बुधवार की सुबह से ही जुटे हैं. एसी ने बताया कि नवादा के विद्युत कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी खुद पावर डिस्ट्रीब्यूशन से नये ट्रांसफॉर्मर रिलीज कराने के लिए पटना में कैंप कर रहे हैं. इधर, एसडीओ ने बताया कि नवादा वासियों को बिजली की समस्या से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
एक ही ट्रांसफॉर्मर से एक नंबर व दो नंबर फीडर को रोटेशन से बिजली लगातार मिलती रहेगी. बिजली सुधार की दिशा में जिलाधिकारी खुद पल-पल पर नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम नये ट्रांसफॉर्मर चालू हो जाने के बाद लोगों को 17 जुलाई से 20 घंटे से अधिक समय तक निर्वाध आपूर्ति होती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement