Advertisement
बारिश के पानी से घिरा मंदिर
नवादा (नगर): तेज बारिश के बाद लोगों को मंदिर में स्थापित देवी देवताओं तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. बुधौल गांव स्थित देवी स्थान मंदिर के चारों तरफ गंदा पानी जमा हो गया है. पूजा करने के लिए गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है. ग्रामीण वाल्मीकि मिश्र, जितेंद्र कुमार, गोपी कुमार, दासो […]
नवादा (नगर): तेज बारिश के बाद लोगों को मंदिर में स्थापित देवी देवताओं तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. बुधौल गांव स्थित देवी स्थान मंदिर के चारों तरफ गंदा पानी जमा हो गया है. पूजा करने के लिए गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है. ग्रामीण वाल्मीकि मिश्र, जितेंद्र कुमार, गोपी कुमार, दासो साव, संजू कुमार व पिंकू कुमार आदि ने कहा कि मंदिर परिसर के पास से जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. जलजमाव से कई और भी परेशानी हो रही है. आस-पास के लोग पानी में घुस कर जाने को विवश हैं.
नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बीती रात शनिवार को मूसलाधार बारिश से गरमी से राहत मिली. लेकन, जलजमाव से बाजार की गलियों की सूरत बिगड़ गयी है. आद्र्रा नक्षत्र में बारिश होने से किसानों में खुशी है. किसान कृषि कार्य में जूट गये हैं. बीआरसी भवन के निकट जलजमाव हो गया है. राजगीर-बोधगया राजमार्ग स्थित नारदीगंज चौक, बेसिक विद्यालय के अलावा राजगीर-बिहारशरीफ जाने वाली वस पड़ाव के निकट गंदगी का अंबार लग गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement