30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल के लिए भटक रहे रजौली के लोग

रजौली: प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भीषण गरमी से पेयजल संकट गहरा गया है. भूमिगत जलस्तर के नीचे चले चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. वहीं, कई चापाकल खराब पड़े हैं. चपहेल, कुम्हरूआ, भानेखाप, सुअरलेटी, धमनी, बुढियासाख, फगुनी, चटकरी, सपही, दिबौर, गोपालपुर, चितरकोली, पिछली व जमुनदाहा आदि क्षेत्रों के चापाकल एवं कुएं सुख […]

रजौली: प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भीषण गरमी से पेयजल संकट गहरा गया है. भूमिगत जलस्तर के नीचे चले चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. वहीं, कई चापाकल खराब पड़े हैं. चपहेल, कुम्हरूआ, भानेखाप, सुअरलेटी, धमनी, बुढियासाख, फगुनी, चटकरी, सपही, दिबौर, गोपालपुर, चितरकोली, पिछली व जमुनदाहा आदि क्षेत्रों के चापाकल एवं कुएं सुख गये हैं.

चापाकलों में ग्रामीणों द्वारा मवेशी बांधे जा रहे हैं. पहाड़ी व जंगली इलाकों में पेयजल के लिए लोगों में आपाधापी मची हुई है. लोग डैम एवं चुंआ के पानी से प्यास बुझा रहे हैं. लोग पीने के लिए पानी एक -दो किलोमीटर दूर से बहंगी पर ढोकर ला रहे हैं. पीएचइडी के एसडीओ रामजी प्रसाद ने बताया कि गरमी से पानी का लेयर नीचे चला गया है. इससे पेयजल की परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें