Advertisement
नवादा में एसडीपीओ का बॉडीगार्ड 1.10 लाख रुपये घूस लेते पकड़ाया
नवादा : निगरानी विभाग की टीम रजाैली एसडीपीओ वीरेंद्र साहू के अंगरक्षक मोहम्मद मुन्ना को एक लाख 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर पटना ले गयी. जयपाल यादव नामक किसी सूचक ने पहले से ही निगरानी विभाग को बॉडीगार्ड द्वारा घूस मांगे जाने की सूचना दे रखी थी. इसके बाद एक केस के […]
नवादा : निगरानी विभाग की टीम रजाैली एसडीपीओ वीरेंद्र साहू के अंगरक्षक मोहम्मद मुन्ना को एक लाख 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर पटना ले गयी. जयपाल यादव नामक किसी सूचक ने पहले से ही निगरानी विभाग को बॉडीगार्ड द्वारा घूस मांगे जाने की सूचना दे रखी थी.
इसके बाद एक केस के डायरी को कमजोर करने के नाम पर एक लाख 10 हजार रुपये में सौदा तय होने पर शुक्रवार को एसडीपीओ के अंगरक्षक को गिरफ्तार किया गया. सूचक जयपाल रजौली के हरदिया सेक्टर-एक का रहनेवाला है.
23 मई को बिहार-झारखंड की सीमा पर इंट्री माफियाओं की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ द्वारा अभियान चलाया गया था. इसमें जयपाल का भाई महेश यादव, रंजीत सिंह व गुड्डू वर्णवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस मामले के कांड संख्या 109/15 में महेश यादव को बचाने के लिए रुपयों का लेन-देन तय हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement